ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL में DC vs RR और PBKS vs SRH का डबल धमाका, संभावित प्लेइंग 11 और रिकार्ड्स

ऋषभ पंत इस मैच में 56 रन बना लेते हैं तो दिल्ली के लिए IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 21 (IPL 21) में 25 सितंबर को क्रिकेट का डबल धमाका होने जा रहा है. UAE में चल रहे IPL में एक ओर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल ( RR vs DC) की टीमें भिड़ने जा रही हैं, तो वहीं दूसरी और पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) का मुकाबला देखने को मिलेगा.

राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच अहम है, क्योंकि टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं होना चाहती तो दूसरी तरफ पंजाब और हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे की दो टीमें हैं. ऐसे में ये ऊपर उठने के लिए पूरा जोर लगाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स

25 सितंबर को पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में चल रही है और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि संजू सैमसंग की राजस्थान रॉयल्स की निगाह टॉप 4 में जगह पक्की करने पर होगी जो अभी पांचवें नंबर पर है.

दिल्ली कैपिटल के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है और उन्होंने पिछले मुकाबले में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

इसके अलावा एनरिच नॉर्टजे भी गेंदबाजी में शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

राजस्थान के बड़े खिलाड़ी नदारद

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-21 का दूसरा भाग बहुत ही मुश्किल भरा है. टीम के बड़े खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जॉस बटलर और बेन स्टॉक्स भाग 2 में नहीं खेल रहे हैं. इससे राजस्थान की टीम का संतुलन बिगड़ा है.

दिल्ली के लिए भी इस मैच में इंजरी के कारण मार्क्स स्टोइन्स की खेलने संभावना कम है और उनकी जगह स्टीव स्मिथ का टीम में आना पक्का माना जा रहा है.

पिछले रिकॉर्ड्स और आंकड़े

बात करें पिछले पांच मुकाबलों की तो राजस्थान के लिए दिल्ली से पार पाना एक बड़ी चुनौती रही है. पिछले पांच में से चार मुकाबले दिल्ली के नाम रहे हैं. हालांकि इसी सीजन भाग 1 में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया था. राजस्थान की टीम इस जीत से जरूर उत्साहित होगी.

ये मैच ऋषभ पंत के लिए भी बेहद खास है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अगर इस मैच में 56 रन बना लेते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़कर दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड दिल्ली के खिलाफ निराशाजनक रहा है. सैमसंग ने दिल्ली के खिलाफ 10 पारियों में 126 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 164 रन बनाएं हैं.

सभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्क्स स्टोइनिस/स्टीव स्मिथ, शेमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टेजे, आवेश खान.

राजस्थान रॉयल्स - इविन लुईस, यश्विनी जयसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरर, रियान पराग, राहुल तेवटिया, क्रिस मोरिस, चेतन सकरिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद

25 सितंबर को दूसरा पंजाब किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा और दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं.

पंजाब ने अब तक अपने नौ मैचों में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद की टीम अपने आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत पाई है और 2 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे.

हैदराबाद के लिए तो अपने आप में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन है लेकिन पंजाब के लिए टॉप 4 के दरवाजे अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. पंजाब के अभी पांच मुकाबले बचे हैं और अगर इन पांचों में पंजाब को जीत मिलती है तो टीम के 16 अंक हो जाएंगे लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसी उम्मीद लगाना ठीक नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद की इतनी बुरी हालत क्यों?

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही इसका एक मुख्य कारण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी है. SRH की टीम मिडिल ऑर्डर में काफी हल्की नजर आती है. इस टीम ने पिछले साल के अपने 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन इसका फायदा होता नजर नहीं आ रहा.

जॉनी बेयरस्टो इस टीम का एक मजबूत हिस्सा थे लेकिन वो भी भाग-2 से किनारा कर चुके हैं, उनकी जगह आए शेरफन रदरफोर्ड भी पिता की मौत की वजह से टूर्नामेंट छोड़ चुके हैं.

पिछले रिकार्ड्स और आंकड़े

  • सनराइजर्स का यह सीजन भले ही ये सीजन खास न रहा हो लेकिन टीम का पंजाब के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. अब तक दोनों टीमें 17 बार आईपीएल में भिड़ी, जिसमें से 12 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है.

  • इस बीच इन हैदराबाद को इस सीजन इकलौती जीत पंजाब के खिलाफ ही मिली है.

  • केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अब तक 5 बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है जिसमें से चार बार पंजाब को हार मिली.

  • हैदराबाद के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ शानदार है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 947 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 52.38 का रहा है.

  • एक और खास बात है कि ये मैच पंजाब का आईपीएल में 200वां मैच होगा जबकी डेविड वॉर्नर के लिए 150वां

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबद - डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, साजिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडन मार्क्रम, नेकलेस पूरण, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन, आदिल राशिद, हरप्रीत ब्रार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ईशान पोरल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×