ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग वर्ल्ड कपः यशस्विनी ने दिलाया तीसरा गोल्ड, भारत टॉप पर

इसके साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए 9वां कोटा भी हासिल कर लिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रियो डि जेनेरो में चल रहे साल के आखिरी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का अच्छा सफर जारी है. शनिवार 31 अगस्त को भारत ने वर्ल्ड कप में अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीत लिया. महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 22 साल की यशस्विनी सिंह देसवाल ने ये सफलता हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में टॉप पर भारत

इसके साथ ही भारत ने टोक्यो 2020 के लिए शूटिंग में नौवां कोटा हासिल कर लिया है. यशस्विनी का वर्ल्ड कप में ये पहला गोल्ड मेडल है.

यशस्विनी इस वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी महिला निशानेबाज हैं. यशस्विनी से पहले वर्ल्ड कप के पहले ही दिन 20 साल की इलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था.

भारत के रियो वर्ल्ड कप में अभी तक 3 गोल्ड समेत 5 मेडल हो गए हैं और टेबल में सबसे ऊपर है.

भारत के लिए दूसरा गोल्ड पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने जीता था, जबकि सौरभ चौधरी ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. वहीं संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल (3 पोजिशन) में सिल्वर जीता था.

टोक्यो ओलंपिक के लिए 9वां कोटा

देसवाल की जीत के साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए निशानेबाजी में 9वां कोटा हासिल कर लिया है.

देसवाल से पहले अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, मनु भाकर, संजीव राजपूत, राही सरनोबत, दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुदगिल, अपूर्वी चंदेला ने भारत के लिए पिछले 8 कोटा हासिल किए थे.

भारत निशानेबाजों की निगाहें अब 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष) और मिक्स्ड टीम इवेंट्स पर रहेगी. इन इवेंट्स के मुकाबले रविवार 1 सितंबर और सोमवार 2 सितंबर को खेले जाने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×