ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनिका बत्रा ने कोच सौम्यदीप रॉय पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा ने कोच सौम्यदीप पर लगाया गंभीर आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympic) में इतिहास रचने वाली टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने कोच सौम्यदीप रॉय पर गंभीर आरोप लगाया है. टेबल टेनिस फेडेरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) जनरल सेकरेट्री अरुण कुमार बनर्जी ने बताया कि मनिका बत्रा ने फेडेरेशन को बताया कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप ने उनसे एक मैच हारने को बोला था. इस आरोप के बाद टीटीएफआई ने रॉय से जवाब मांगा है.

मनिका बत्रा ने कहा कि जब उन्होंने मुझे मुकाबला हारने को कहा, उसके बाद मैंने टोक्यो ओलंपिक में उनकी मदद लेने से मना कर दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण बनर्जी से जब पूछा गया कि क्यो अब उनको मैच फिक्सिंग का आरोपी माना जाएगा, इसका उत्तर देते हुए बनर्जी ने कहा कि जब तक दोनों तरफ से बात नहीं हो जाती, रॉय का कोई बयान नहीं आ जाता तब तक उनको आरोपी नहीं माना जा सकता है. हमको अभी इस मामले पर सौम्यदीप का बयान सुनना होगा.

जनरल सेकरेट्री ने कहा कि फेडेरेशन कोच से बात करेगा और मनिका के द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछ-ताछ करने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. अब देखना ये है कि उनके द्वारा इस पर क्या जवाब दिया जाता है.

मनिका ने कहा कि मेरे पास इस बात का सुबूत है कि मुझे मैच हारने के लिए मेरे कमरे में आकर उन्होंने लगभग बीस मिनट तक बातें की थी, समय आने पर मैं सुबूत पेश करूंगी. उन्होंने आगे बताया कि हालांकि मैने उनकी बात पर हामी नहीं भरी और मुझे उनकी बात का कोई फर्क नहीं पड़ा.

सेकरेट्री अरुण बनर्जी को दिए जवाब में मनिका ने बताया कि खेल के आखिरी समय में नेशनल कोच रॉय के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक अतिरिक्त और बेहद गंभीर वजह थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×