ADVERTISEMENTREMOVE AD

Olympic Day 3: भारत के लिए कुछ जीत और कई सारी हार, अब मेडल के लिए कौन है तैयार?

Tokyo Olympics - भारतीय महिला हॉकी टीम,मनिका बत्रा की हार जबकि शरथ कमल तीसरे राउंड में पहुंचे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

.भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन की तरह ही तीसरा दिन भी कुछ शानदार नतीजे और कई निराशाजनक हार से भरा रहा. मीराबाई चानू की तरफ से पहले दिन सिल्वर मेडल के रूप में शानदार शुरुआत के बाद तीसरे दिन के खत्म होने तक कुछ ही इवेंट में भारत के लिए मेडल की प्रबल दावेदारी बची है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रुप स्टेज में जर्मनी से 0-2 से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्हें नीदरलैंड के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था. आगे भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका का सामना करना है. क्वार्टर फाइनल के लिए इस ग्रुप से 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी.

शरथ कमल तीसरे राउंड में पहुंचे

अनुभवी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल ने टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन मेंस सिंगल के दूसरे दौर में पुर्तगाल के टियागो पोलोनिया को मात दी और तीसरे राउंड में पहुंच गए. 49 मिनट चले दूसरे राउंड में कमल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से मात दी.

हालांकि सुतीर्थ मुखर्जी को पुर्तगाल के ही यू-फू से हार का सामना करना पड़ा.
0

भवानी देवी की शानदार शुरुआत और फिर हार

तीसरे दिन की शानदार शुरुआत करते हुए भारत की पहली ओलंपिक फेंसर भवानी देवी ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 के बड़े अंतर से हराया. लेकिन अगले राउंड में उनका सामना वर्ल्ड नंबर 3 और रियो ओलंपिक की सेमीफाइनलिस्ट, Manon Brunet से हुआ और वो 7-15 से हार गईं.

ओलंपिक में खत्म हुआ मनिका बत्रा का सफर

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सोफिया पोलकानोवा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. 63वीं रैंक वाली मनिका अपनी 17वीं रैंक वाली प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक भी सेट नहीं जीत पाईं और 4-0 से हार गईं.

मनिका बत्रा की हार के साथ ही भारत की महिला टेबल टेनिस में मेडल की दावेदारी समाप्त हो गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैडमिंटन: मेंस डबल में भारतीय जोड़ी की हार

सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी को टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन अपने ग्रुप ए मैच में वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग वाले इंडोनेशिया प्रतिद्वंद्वी, मार्कस फर्नाल्डी और केविन सुकामुल्जो के हाथ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा भारत को तीसरे दिन यहां भी हार का सामना करना पड़ा :

  • टेनिस: टेनिस खिलाड़ी सुमित नागर अपने दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर 2 रैंकिंग खिलाड़ी , Daniil Medvedev से हार गए.

  • स्किट: पुरुषों के स्किट इवेंट में अंगद वीर सिंह बाजवा 18वें जबकि मिराज अहमद खान 25 वें स्थान पर रहे.

  • बॉक्सिंग: बॉक्सर आशीष कुमार को राउंड ऑफ 32 में चीन के तुओहेटा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

  • स्विमिंग: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में साजन प्रकाश 38 में से 24 वें स्थान पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के लिए मेडल की उम्मीद कौन?

टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन के समाप्त होने तक भारत की झोली में और मेडल डालने की सबसे बड़ी उम्मीद पीवी सिंधु और मैरी कॉम रहती हैं. दूसरे दिन बॉक्सिंग रिंग में मैरी कॉम हमेशा की तरह शानदार रही और उन्होंने 51 किग्रा वर्ग में डोमिनिकन रिपब्लिक की 15 साल जूनियर प्रतिद्वंदी को तीनों राउंड में हराया था.

इसके अलावा पीवी सिंधु ने भी अपने मुकाबले में इजराइली प्रतिद्वंदी केन्सिया के खिलाफ 21-7, 21-10 से जीत हासिल की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×