एक तस्वीर जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक साथ गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं.
इस साल अपना पांचवां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीतने वाले कैप्टन कूल धोनी इस समय अमेरिका में हैं. गुरुवार, 7 सितंबर को, उन्हें मौजूदा विंबलडन पुरुष एकल चैंपियन कार्लोस अल्कराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच यूएस ओपन मैच का आनंद लेते हुए भी देखा गया.
न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब में ली गई धोनी और ट्रम्प की तस्वीर को दुबई के एंटरप्रेन्योर हितेश सांघवी ने इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा, “@mahi7781, @realdonaldtrump और @rajiv.knack के साथ गोल्फ. हमारी मेजबानी के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति महोदय.''
न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने पूर्व वकील और न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर रूडी गिउलानी के लिए धन जुटाने के लिए अपने गोल्फ क्लब में $100,000 प्रति प्लेट के हिसाब से एक फंड रेजर प्रोग्राम की मेजबानी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)