भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग 2023 (Lausanne Diamond League 2023) में पुरुषों की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. नीरज ने अपने पांचवें प्रयास में 87.66 मीटर दूर भाला फेंका और इस खेल में जीत हासिल की.
वहीं लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murli Sreeshankar) 7.66 मीटर की छलांग के साथ पांचवें नंबर पर रहे. शुरुआत में पहले उन्होंने 7.75 मीटर की छलांग फिर 7.63, 7.88, 7.59 मीटर की ठलांग लगाई.
स्विट्जरलैंड के शहर लुसाने में हुई डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में फाउल कर दिया था. इसके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर ने 86.20 मीटर थ्रो के साथ शुरुआती थ्रो किया. नीरज ने अपने दूसरे थ्रो में 83.52 मीटर के प्रयास के साथ अपना खाता खोला था और तीसरे स्थान पर पहुंच गए.
नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे थ्रो के साथ 85.04 मीटर की दूरी तय की और दूसरे स्थान पर पहुंच गए, लेकिन उनका चौथा थ्रो एकबार फिर असफल रहा. आखिरकार नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में 87.66 मीटर की दूरी के साथ जीत हासिल की.
टोक्यो 2020 में ओलंपिक चैंपियन रहे नीरज चोपड़ा ने मई में सीजन के शुरुआती दोहा चरण में 88.67 मीटर के प्रयास के साथ भाला फेंक स्पर्धा जीती थी.
स्विट्जरलैंड के लुसाने में नीरज चोपड़ा की इस सीजन की दूसरी प्रतियोगिता थी और दोहा डायमंड लीग के बाद पहली प्रतियोगिता थी. दरअसल नीरज को ट्रेनिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वे कुछ जगहों पर खेल के लिए नहीं जा पाए.
नीरज चोपड़ा ने कहा कि...
"चोट से रिकवर होने के वापसी करते हुए मैं थोड़ा घबराया हुआ महसूस कर रहा था. आज रात यहां थोड़ी ठंड भी थी. मैं अभी भी अपनी बेस्ट पर्फोमेंस से दूर हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह बेहतर हो रहा है. मुझे थोड़ी राहत है कि यह मेरे लिए अच्छा हो रहा है. जीत तो जीत है और मैं इसे खुशी से स्वीकार करूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)