सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम के फाइनल में रविवार 2 फरवरी को जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पुरुष सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया.
वर्ल्ड नंबर 2 जोकोविच ने आठवीं बार अपने करियर में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. खास बात ये है कि जोकोविच 8 बार फाइनल में पहुंचे और हर बार जीत दर्ज की. जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब का रिकॉर्ड है.
ये जोकोविच के करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. अब वो राफेल नडाल (19) से सिर्फ 2 खिताब पीछे हैं, जबकि रॉजर फेडरर से 3 ग्रैंड स्लैम खिताब पीछे हैं. फेडरर के नाम पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा 20 खिताब का रिकॉर्ड है.
वहीं पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे वर्ल्ड नंबर 5 डॉमिनिक थीम को एक बार फिर खिताबी मुकाबले में निराशा हाथ लगी. इससे पहले थीम लगातार 2 बार 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन का फाइनल हार चुके हैं.
एक वक्त 2 सेट से आगे चल रहे थीम को चौथे सेट में सर्विस ब्रेक होने के कारण पिछड़ना पड़ा. जोकोविच ने ये सेट जीतकर अपनी हार टाली और फिर पांचवे सेट में थीम को कोई मौका नहीं दिया.
आखिरी सेट में भी जोकोविच ने एक बार थीम की सर्विस तोड़ी और फिर वापसी का कोई मौका नहीं दिया. करीब 4 घंटे तक चले मुकाबले में आखिर एक बार फिर बादशाहत जोकोविच ने ही कायम की.
इस जीत के साथ ही नई रैंकिंग में एक बार फिर नोवाक जोकोविच पुरुष सिंगल्स में नंबर एक रैंक पर पहुंच जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)