ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियन ओपनः प्रजनेश गुणेश्वरन ने बनाई मेन ड्रॉ में जगह

प्रजनेश गुणेश्वरन पुरुष सिंगल्स में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने शनिवार 18 जनवरी को ‘लकी लूजर’ के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रा में जगह बनायी और अगर वह पहला राउंड पार करने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उनका मुकाबला विश्व के नंबर दो नोवाक जोकोविच से हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रजनेश क्वालीफाईंग दौर के अपने अंतिम मैच में लाटविया के अर्नेस्ट गुलबिस से सीधे सेटों में हार गये थे लेकिन भाग्य के सहारे वह मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल रहे क्योंकि सीधा प्रवेश पाने वाले एक खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया.

बायें हाथ से खेलने वाले प्रजनेश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में खेलेंगे. चेन्नई के इस खिलाड़ी ने पिछले साल क्वालीफायर के जरिये ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जगह बनायी थी लेकिन विंबलडन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में बेहतर रैकिंग के आधार पर उन्होंने मुख्य ड्रा में स्थान पाया था.

प्रजनेश को शुरू में अच्छा ड्रा मिला है. उनका पहला मुकाबला जापान के तात्सुमो इटो से होगा जो भारतीय खिलाड़ी से 22 पायदान नीचे 144वीं रैकिंग पर काबिज हैं.

उन्हें न सिर्फ ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में अपना पहला मैच जीतने का मौका मिला है बल्कि इसमें जीत दर्ज करने पर वह सर्बियाई दिग्गज जोकोविच से भी भिड़ सकते हैं. पिछले साल यूएस ओपन में सुमित नागल ने दिग्गज रोजर फेडरर के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.

नागल और रामकुमार रामनाथन मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाये. ये दोनों क्वालीफायर्स में हार गये थे.

(इनपुटः भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×