ADVERTISEMENTREMOVE AD

EPL: लिवरपूल के सामने चैंपियन मैनचेस्टर सिटी फेल,सीजन की 11वीं जीत

लिवरपूल इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन मैनचेस्टर सिटी भी लिवरपूल के जीत के सिलसिले को राकने में कामयाब नहीं हो पाई. रविवार 10 दिसंबर की रात लिवरपूरल के घरेलू मैदान एनफील्ड पर खेले गए प्रीमियर लीग के 12वें मैच में लिवरपूल ने सिटी को 3-1 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी स्थिति और भी मजबूत कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लिवरपूल के कुल 34 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद लेस्टर सिटी (26) और चेल्सी (26) से 8 प्वाइंट्स आगे है. लगातार 2 बार की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी 25 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.

यूरोपियन चैंपियन लिवरपूल के लिए फाबिनियो, मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल किए.

सिटी ने मैच की तेज शुरुआत की, लेकिन पहला गोल मेजबान टीम ने दागा. छठे मिनट में 25 गज की दूरी पर मिडफील्डर फाबिनियो को गेंद मिली और उन्होंने जोरदार शॉट लगाया और गेंद सिटी के गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो को पार करती हुई गोल में चली गई.

लिवरपूल को जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाबी मिली. 13वें मिनट में मेजबान टीम ने काउंटर अटैक किया और लेफ्ट विंग से फुल बैक एंड्रयू रॉबर्टसन के खूबसूरत क्रॉस पर सालाह ने हेडर की मदद से गोल करते हुए टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.

सिटी ने इसके बाद, अपने खेल को बेहतर किया और लिवरपूल को गोल करने के और मौके नहीं दिए. हालांकि, दूसरे हाफ में एक बार फिर सिटी की शुरुआत खराब रही.

मैच के 51वें मिनट लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन ने अपनी दाईं तरह के कॉर्नर से क्रॉस दिया, जिस पर लिवरपूल के लेफ्ट विंगर सादियो माने ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.

हालांकि सिटी ने मैच के आखिरी क्वार्टर में एक बार फिर जोरदार अटैक की कोशिश की और कई बार लिवरपूल के पेनल्टी बॉक्स में मौके बनाए, लेकिन उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली. हालांकि 78वें मिनट में बर्नारडो सिल्वा ने टीम के लिए एक गोल कर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन आखिरी मिनटों में लिवरपूल ने बेहतर डिफेंडिंग की मदद से जीत पक्की की.

फिलहाल प्रीमियर लीग में करीब 12 हफ्तों का इंटरनेशन ब्रेक है और 13वें दौर के मुकाबले 23 नवंबर से खेले जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×