IPL 2024: भारतीय विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 15 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह दिसंबर 2022 में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद 2024 के IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. बीसीसीआई (BCCI) के अनुसार, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) ने पंत को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है.
रुड़की, उत्तराखंड के पास एक सड़क दुर्घटना के बाद, 30 दिसंबर 2022 से 14 महीने के रिहैब और मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजरने के बाद, ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल (IPL) 2024 के लिए एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है.जय शाह (बीसीसीआई सचिव)
ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर 30 दिसंबर 2022 को रुड़की के पास एक्सीडेंट हुआ था. उस समय वह गाड़ी चलाकर अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. 26 वर्षीय क्रिकेटर तब से किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं, हालांकि उन्होंने पिछले महीने अलूर में एक 20 ओवर के अभ्यास मैच में भाग लिया था.
अगर वह आईपीएल 2024 में विकेटकीपिंग करते समय किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करते हैं, तो पंत के 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की भी संभावना है. यह विश्व कप 1 से 29 जून तक खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-1 टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऋषभ पंत के बारे में कहा, "वह अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं. अगर वह हमारे लिए टी20 विश्व (T20 World Cup) कप में खेल सकते हैं, तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी. वह हमारे लिए एक बड़ी एसेट हैं. अगर वह विकेटकीपिंग कर सकते हैं, तो वह विश्व कप में खेल सकते हैं. देखते हैं वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं."
मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल IPL 2024 से बाहर
पंत की वापसी तो लगभग तय है, वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल (IPL) 2024 में नहीं खेल पाएंगे. हाल ही में एक सफल सर्जरी कराने के बाद शमी के टी20 विश्व कप से भी बाहर होने की संभावना है.
इस बीच, प्रसिद्ध कृष्णा इस साल की शुरुआत से ही चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हैं. शमी की तरह, उन्हें भी सर्जरी से गुजरना पड़ा और चोटों के कारण वह लगातार दूसरे आईपीएल सीजन से चूक जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)