सोशल मीडिया पर इस हफ्ते समान नागरिक संहिता (UCC), ऋषभ पंत, दीपिका पादुकोण और EVM से छेड़छाड़ को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.
'समान नागरिक संहिता' के लिए बीजेपी ने जारी किया नंबर ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि लोगों को समान नागरिक संहिता के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए एक फोन नंबर (9090902024) पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
इस फोन नंबर का यूनिफॉर्म सिविल कोड से कोई संबंध नहीं है और ना ही ऐसी कोई घोषणा की गई है. यह नंबर भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपने 'जन संपर्क से जन समर्थन' अभियान के हिस्से के रूप में जारी किया गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
उत्तरप्रदेश में हुई EVM से छेड़छाड़ को उजागर करता है ये वीडियो
उत्तर प्रदेश के चंदौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें EVM ले जा रहे कई लोगों को देखा जा सकता है. यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है. वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि चंदौली में एक दुकान के अंदर 300 से ज्यादा EVM पकड़ी गईं.
यह वीडियो चंदौली का जरूर है, लेकिन यह वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह वीडियो किसी हालिया चुनाव का नहीं है.
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक वीडियो में 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) ले जाते हुए दिखाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ऋषभ पंत का नहीं हुआ दूसरा एक्सीडेंट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ सड़क पर एक और एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. यह वीडियो उनकी पुरानी तस्वीरों और बाकी क्रिकेटरों के साथ उनकी तस्वीरें मिलाकर एक दुर्घटना में घायल होने की तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
दीपिका के हाथ में नवजात बच्चे की वायरल तस्वीरों का पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों में दीपिका के हाथ में एक छोटा बच्चा दिख रहा है. तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं.
दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी से जुड़ी अफवाहों का सिलसिला नया नहीं है. पहले भी ऐसे दावे किए जा चुके हैं. दावे के साथ दीपिका के हाथ में दिख रहे बच्चे की वायरल हो रही सभी तस्वीरें एडिटेड हैं. इन तस्वीरों को पहले भी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा के चेहरे के साथ शेयर किया जाता रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ब्रिटेन में महिला से रेप की कोशिश करते मुस्लिम शख्स का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पुलिसकर्मी कार से उतर कर सड़क पर लड़की से अभ्रदता कर रहे व्यक्ति को गोली मार देता है. यह वीडियो ब्रिटेन का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम युवक सड़क पर एक ब्रिटिश महिला का रेप करने की कोशिश कर रह था. तभी एक पुलिसवाले ने उसे गोली मारकर तुरंत ही सजा दे दी.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है. वीडियो ब्रिटेन का नहीं, बल्कि अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टिमोर में 6 नवंबर 2022 को हुई घटना का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
राजस्थान : हिंदुओं को घर में घुसकर मारते मुस्लिम समुदाय के लोगों का नहीं है ये वीडियो
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक बुजुर्ग व्यक्ति और अन्य लोगों को लाठियों से मारते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर राजस्थान में हाल में ही घटी घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में अलवर में मुस्लिम समुदाय के लोग जबरदन हिंदुओं के घरों में घुसकर उन्हें लाठियों से पीट रहे हैं.
यह घटना राजस्थान के अलवर की जरूर है, लेकिन मुसलमानों की तरफ से हुए हिंदुओं पर हमले करने का दावा पूरी तरह से गलत है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)