ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : EVM, ऋषभ पंत, समान नागरिक संहिता से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते समान नागरिक संहिता (UCC), ऋषभ पंत, दीपिका पादुकोण और EVM से छेड़छाड़ को लेकर कई भ्रामक दावे किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'समान नागरिक संहिता' के लिए बीजेपी ने जारी किया नंबर ? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि लोगों को समान नागरिक संहिता के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए एक फोन नंबर (9090902024) पर मिस्ड कॉल देनी होगी.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव  यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

इस फोन नंबर का यूनिफॉर्म सिविल कोड से कोई संबंध नहीं है और ना ही ऐसी कोई घोषणा की गई है. यह नंबर भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपने 'जन संपर्क से जन समर्थन' अभियान के हिस्से के रूप में जारी किया गया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

0

उत्तरप्रदेश में हुई EVM से छेड़छाड़ को उजागर करता है ये वीडियो 

उत्तर प्रदेश  के चंदौली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें EVM ले जा रहे कई लोगों को देखा जा सकता है. यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है. वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि चंदौली में एक दुकान के अंदर 300 से ज्यादा EVM पकड़ी गईं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव यहां पाया जा सकता है.


(सोर्स: X/ स्क्रीनशॉट)


यह वीडियो चंदौली का जरूर है, लेकिन यह वीडियो 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह वीडियो किसी हालिया चुनाव का नहीं है.

  • स्थानीय प्रशासन के मुताबिक वीडियो में 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) ले जाते हुए दिखाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत का नहीं हुआ दूसरा एक्सीडेंट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ  सड़क पर एक और एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. यह वीडियो उनकी पुरानी तस्वीरों और बाकी क्रिकेटरों के साथ उनकी तस्वीरें मिलाकर एक दुर्घटना में घायल होने की तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव  यहां देखा जा सकता है.


(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)


वीडियो में इस्तेमाल किए गए दृश्य पुराने हैं, हालिया घटना के नहीं है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. लेकिन, ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट या बयान सामने नहीं आया है, जिससे पुष्टि होती हो कि उनका फिर एक्सीडेंट हुआ है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के हाथ में नवजात बच्चे की वायरल तस्वीरों का पूरा सच 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीरें वायरल हैं. इन तस्वीरों में दीपिका के हाथ में एक छोटा बच्चा दिख रहा है. तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी से जुड़ी अफवाहों का सिलसिला नया नहीं है. पहले भी ऐसे दावे किए जा चुके हैं. दावे के साथ दीपिका के हाथ में दिख रहे बच्चे की वायरल हो रही सभी तस्वीरें एडिटेड हैं. इन तस्वीरों को पहले भी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, प्रियंका चोपड़ा के चेहरे के साथ शेयर किया जाता रहा है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में महिला से रेप की कोशिश करते मुस्लिम शख्स का है ये वीडियो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक पुलिसकर्मी कार से उतर कर सड़क पर लड़की से अभ्रदता कर रहे व्यक्ति को गोली मार देता है. यह वीडियो ब्रिटेन का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर कर कई सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम युवक सड़क पर एक ब्रिटिश महिला का रेप करने की कोशिश कर रह था. तभी एक पुलिसवाले ने उसे गोली मारकर तुरंत ही सजा दे दी.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देख सकते हैं.


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


यह वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है. वीडियो ब्रिटेन का नहीं, बल्कि अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के बाल्टिमोर में 6 नवंबर 2022 को हुई घटना का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान : हिंदुओं को घर में घुसकर मारते मुस्लिम समुदाय के लोगों का नहीं है ये वीडियो

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक बुजुर्ग व्यक्ति और अन्य लोगों को लाठियों से मारते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को इंटरनेट पर राजस्थान  में हाल में ही घटी घटना बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो में अलवर में मुस्लिम समुदाय के लोग जबरदन हिंदुओं के घरों में घुसकर उन्हें लाठियों से पीट रहे हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.


(सोर्स: एक्स (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)


यह घटना राजस्थान के अलवर की जरूर है, लेकिन मुसलमानों की तरफ से हुए हिंदुओं पर हमले करने का दावा पूरी तरह से गलत है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×