ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली पर सवालों से रोहित परेशान, बोले -"मुझे समझ नहीं आता...",वीडियो वायरल

Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली के 16 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद एक बार फिर उनका बचाव किया.

लेकिन इस बार विराट का बचाव करने से पहले रोहित रिपोर्टर के सवाल से थोड़ा परेशान हुए. ऐसा लगा मानों रोहित अब विराट की फॉर्म को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से थक चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट पर सवालों से परेशान रोहित

मैच में भारत की 100 रन से हार हुई. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो वहां एक बार फिर उन्हें विराट से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ा. रोहित से एक पत्रकार ने सवाल पूछना शुरू किया कि "विराट कोहली के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.." इसपर रोहित ने रिपोर्टर को बीच में ही रोक दिया और उन्हीं से पूछ लिया "क्यों हो रही है, मुझे समझ नहीं आता". इसके बाद रोहित ने पत्रकार को आगे सवाल पूछले के लिए कह दिया. देखिए ये वीडियो,

रोहित ने विराट के बचाव में कहा कि, विराट को फिर से साबित करने की जरूरत नहीं है, वे इतने बड़े बल्लेबाज है और ऐसा दौर हर किसी के करियर में आता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो इतने साल खेले है, इतने मैच जिताए हैं और इतने रन बनाए हैं उन्हें एक या दो पारी की जरूरत होती है बस. रोहित ने विराट के बारे में कहा कि फॉर्म ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी खराब नहीं होती. इसको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.

इससे पहले भी विराट के साथ खड़े रहे रोहित

ये पहली बार नहीं था जब रोहित शर्मा विराट के समर्थन में उतरे हों. इससे पहले भी उन्होंने विराट की फॉर्म के सवाल पर उनका बचाव किया है. इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज से पहले उन्होंने कहा, "कोई खिलाड़ी लंबे समय तक रन बना रहा है, तो एक-दो पारी या एक-दो साल खराब होने के बाद उसके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हम विराट कोहली का महत्व जानते हैं. एक्सपर्ट्स के पास इसपर बातें करने का पूरा अधिकार है लेकिन हमें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×