ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बोले गांगुली- BCCI फैसले का सम्मान करती है

वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे- गांगुली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का रविवार को विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद बयान आया है. बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर के जरिए अपना पद छोड़ने की घोषणा की.

कोहली की ये घोषणा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से भारत के टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली ने स्पष्ट किया कि टेस्ट कप्तानी से हटने का यह फैसला कोहली का "व्यक्तिगत" था और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है.

उन्होंने ट्वीट किया, "विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है . उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है. वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे. एक महान खिलाड़ी. शानदार विराट.
0

बता दें कि इससे पहले टी-20 की कप्तानी को छोड़ने को लेकर गांगुली और कोहली के विरोधाभासी बयान आए थे. तब बीसीसीआई अध्‍यक्ष ने कहा था कि बोर्ड की तरफ से कोहली को टी-20 की कप्‍तानी ना छोड़ने के लिए कहा गया था. लेकिन विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गांगुली की बात से इंकार कर दिया था.

तब उन्होंने कहा था कि इस सिलसिले में उनकी किसी से बात नहीं हुई है. कोहली ने यह भी कहा कि वनडे की कप्‍तानी के बारे में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम चुनने से कुछ देर पहले ही उन्‍हें बताया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×