ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup Final 2022: नियम बदले, अगर बारिश हुई तो क्या होगा?

PAK vs ENG: T20 में पाकिस्तान से बहुत आगे इंग्लैंड, 1992 वाली किस्मत के सहारे पाक

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup Final 2022) का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार गया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. फाइनल मुकाबले के दोनों टीमें तैयार हैं. उधर आईसीसी ने भी फाइनल के लिए नियमों मेंकुछ बदलाव किये हैं. क्योंकि मैच में बारिश की संभावना है, वैसे भी इस पूरे टूर्नामेंट में बारिश लगातार होती रही है और कई टीमों का खेल बिगाड़ चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारिश होने पर क्या होगा?

13 नवंबर यानी रविवार को मेलबर्न में तेज बारिश का अनुमान है, और वहीं पर फाइनल खेला जाना है. इसलिए आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए नियमों में कुछ बदलाव किये हैं. अगर 13 नवंबर को बारिश होती है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो फिर बाकी मैचों की तरह ये रद्द नहीं होगा और ना ही किसी को कोई प्वाइंट मिलेगा. बल्कि अगले दिन 14 नवंबर को फिर से मैच कराया जाएगा.

फाइनल के लिए कितने नियम बदले?

रिजर्व डे के अलावा आईसीसी ने कुछ और भी नियम बदले हैं. फाइनल मैच के वक्त दो घंटे एक्स्ट्रा जोड़ दिए गए हैं. मान लीजिए बारिश होती है और मैच देरी से शुरू होता है तो दो घंटे लेट तक चलाकर उसे पूरा किया जाएगा.

इसके अलावा मान लीजिए कि बारिश हुई और थोड़ा मैच हो पाया. लेकिन दोनों टीमें 10-10 ओवर भी नहीं खेल पाईं तो फिर अगले दिन मैच खेला जाएगा. लेकिन उस दिन मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर रुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन बन सकता है मैन ऑफ द सीरीज?

आईसीसी ने मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों के नॉमिनेशन जारी किए हैं. इसमें भारत के भी खिलाड़ी हैं. आईसीसी इनके नामों पर वोटिंग करवा रहा है.

विराट कोहली- भारत

आईसीसी ने सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम दिया है. विराट कोहली ने वर्ल्डकप में 6 मैच खेले और चार में अर्धशतक लगाए. उन्होंने कुल मिलाकर 98.66 के औसत से 296 रन बनाए हैं. और 136.40 का स्ट्राइक रेट रहा है.

सूर्यकुमार यादव- भारत

सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्डकप में 6 मैच खेलकर 239 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189.6 रहा है. वो भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में शामिल हैं.

शादाब खान- पाकिस्तान

शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाज की है. उन्होंने 6 मैच खेलकर ना सिर्फ 10 विकेट लिए बल्कि एक पचासा भी जड़ा. 22 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

इन खिलाड़ियों के अलावा, पाकिस्तान के ही शाहीन शाह अफरीदी, इंग्लैंड के सैम करन, इंग्लैंड के जॉस बटलर, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, और श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा को भी नॉमिनेट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड-पाकिस्तान कौन किस पर भारी?

इंग्लैंड और पाकिस्तान केबीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से 18 मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है और 9 मैचों में पाकिस्तान जीता है. हाल ही में दोनों के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्डकप में कौन किस पर भारी?

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं. और दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है. हालांकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का रिकॉर्ड दोनों ही टीमों के लिए बुरा है. क्योंकि यहां दोनों ही टीमें कोई टी20 मैच नहीं जीत पाई हैं. पाकिस्तान ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दो मैच खेले हैं, और दोनों में हार मिली है. जबकि इंग्लैंड ने यहां पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार उसने हारे और एक मैच बेनतीजा रहा.

पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था

पाकिस्तान अपने इकलौते वनडे वर्ल्डकप को याद कर रहा है जब उसने 1992 में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर कर जीता था. उस वर्ल्डकप में भी कुछ ऐसे ही हालात बने थे जैसे इस बार बने हैं. तब भी पाकिस्तान बाहर होते-होते फाइनल में पहुंच गया था. इस बार भी वही हुआ है. इसीलिए पाकिस्तान कह रहा है कि इस बार भी वो किस्मत के सहारे कप जीतने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×