ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 Auction: कैसे होगी नीलामी, कौन खिलाड़ी दांव पर, कौन इसबार नहीं दिखेंगे?

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टाटा आईपीएल 2022 (Tata IPL 2022) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (TATA Indian Premier League 2022) के लिए नीलामी (Auction) मंच तैयार हो चुका है. आईपील सीजन 15 (IPL 15) में दो नई टीमों की एंट्री हुई है. कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए हैं कुछ प्लेयर्स के लिए दांव पर दांव देखने को मिलेंगे तो कुछ चौंकाएंगे भी. नीलामी को लेकर क्रिकेट फैन्स के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे उन्हीं सवालों के जवाब हम लेकर आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब से और कहां होगी नीलामी?

12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए नीलामी बेंगलुरु के आईटीसी होटल गार्डेनिया में दोपहर 12 बजे से शुरु होगी.

कितनी बड़ी है यह नीलामी?

2018 के बाद से पहली बड़ी नीलामी होगी. यह आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी नीलामी होगी. यह मेगा ऑक्शन है.

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

मिनी ऑक्शन हर साल होता है. टीम जिन खिलाड़ियों को रिलीज करती हैं उन्हें मिनी ऑक्शन के जरिए दूसरी टीमों लिए खेलने का मौका मिलता है. इसमें कम खिलाड़ियों को चुना जाता है, टीम के ज्यादातर खिलाड़ी पुराने ही होते हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन (जो इस बार होने जा रहा है) में बहुत सारे खिलाड़ी भाग लेते हैं और लंबे समय के लिए टीम के साथ जुड़ते हैं. जैसे इस साल मेगा ऑक्शन में जो खिलाड़ी चुने जाएंगे वो 3 साल तक टीम का हिस्सा होंगे.

नीलामी को कहां देख सकते हैं?

नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर होगा.

कितने खिलाड़ी होंगे दांव पर?

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

आईपीएल 2022 के इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं.

कुल 229 अंतर्राष्ट्रीय और 354 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सात खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं.

नीलामी होती कैसे है?

खिलाड़ियों को उनकी खूबियों व क्षमता के लिहाज से अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. इसमें 10 विशेष खिलाड़यों का सेट होता है. विशेष खिलाड़ियों को यहां मार्की कहा जाता है. इनसे ही नीलामी की शुरुआत होती है.

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

मार्की खिलाड़ियों के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके बैट्समैन, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों का नंबर आता है. सबसे आखिरी में उन प्लेयर्स की बोली लगाई जाती है, जिन्होंने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है.

इस बार के मार्की प्लेयर कौन हैं?

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, फॉफ डू प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाड़ा, मोहम्मद शमी, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ, जेसन रॉय, देवदत्त पदिक्कल जैसे प्लेयर हैं.

0

नीलामी कब तक चलती है, क्या खिलाड़ियों का पैसा पहले से तय होता है?

हां, खिलाड़ियों का बेस प्राइज यानी कि आधार मूल्य पहले से ही तय होता है. प्लयेर्स को न्यूनतम 20 लाख से लेकर अधिकतम 2 करोड़ के आधार मूल्य के बीच रखा जाता है. इसके बाद फ्रेंचाइजियां पसंदीदा खिलाड़ी पर दांव पर दांव लगाती है.

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

नीलामी के दौरान बोली बेस प्राइज से शुरु होती है और यह तब तक चलती है जब तक तीन बार कॉल करने के बाद ही यदि कोई और बोली नहीं लगाता. जिस रकम पर खिलाड़ी की बोली रुक जाती है उसे अंतिम रकम मानकर खिलाड़ी के बिकने की घोषणा हो जाती है.

10 मार्की खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये है. कुल 48 (17 भारतीय और 31 विदेशी) खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये है. इसके बाद आधार मूल्य 1.5 करोड़, एक करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रखा गया है.

इस बार की नीलामी में सबसे युवा और उम्रदराज प्लेयर कौन हैं? 

इस बार की नीलामी में 17 साल के नूर अहमद सबसे युवा और 43 साल के इमरान ताहिर सबसे बुजुर्ग या उम्रदराज प्लेयर होंगे.

नूर अफगानिस्तान से हैं वे बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और लंका प्रीमियर लीग (LPL) खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने इंटरनेशन डेब्यू नहीं किया है. वहीं ताहिर पिछले साल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. वे पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एलपीएल और लेजेंड्स लीग में भी खेला था.

ऐसे कौन से प्लेयर हैं जो इस बार नहीं दिखेंगे?

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, जाय रिचर्ड्सन, काइल जेमीसन, सैम करन, डैन क्रिस्टियन, जो रूट, क्रिस वोक्स, टॉम बैंटन और मैट हेनरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार आईपीएल में नहीं दिखेंगे.

बॉयो-बबल में लंबे समय तक रहने की वजह से होने वाली थकान के कारण इनमें से ज्यादातर प्लेयर इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट या चोट से उबरने की वजह से इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं.

जिन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा जाता उनका क्या?

जिन खिलाडियों के लिए कोई टीम बोली नहीं लगाती उन्हें अंसोल्ड खिलाड़ी (Unsold Players) घोषित कर दिया जाता है. टीमें यदि इन प्लेयर्स को खरीदने की रुचि होती है तो इनकी एक लिस्ट BCCI को सौंपी जाती हैं. इसके बाद उस लिस्ट में से खिलाडियों का एक और राउंड का ऑक्शन किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसके बटुए में है कितना पैसा?

IPL की पांचवी बड़ी नीलामी में इन प्लेयर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

आईपीएल 2022

क्विंट हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 48 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स (DC) 47.50 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स (GT) 52 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 48 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) 59 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियन्स (MI) 48 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स (PBKS) 72 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 57 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स (RR) 62 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 68 करोड़ रुपये.

फ्रेंचाइचियों की किन पर रहेंगी निगाहें?

डेविड वॉर्नर : मार्की यानी कि विशेष खिलाड़यों की सूची में शामिल वार्नर आईपीएल के इतिहास में बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी रहे हैं. 2014 से लेकर 2020 तक वॉर्नर ने 52.31 की औसत और 144.98 के स्ट्राइक रेट से 3819 रन बनाए हैं. इस समय वे IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में वे पांचवें पायदान पर हैं. ये आंकड़े तब हैं जब उन्होंने 2018 का पूरा सीजन नहीं खेला है. उन्होंने दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार चैंपियन बनाया था.

वार्नर ने लगातार छह सीजनों (2018 छोड़कर) में 500 से अधिक रन बनाए हैं. वह टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं. वार्नर में कप्तानी से लेकर धुंआधार बैटिंग करने तक की वो तमाम खूबियां है जिसकी वजह से टीमें उन पर दावं लगाना चाहेंगी.

कगिसो रबाडा : ये भी मार्की खिलाड़ी हैं. पिछले तीन सीजन में रबाडा ने आईपीएल में 14.4 की औसत और 8.13 के इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 70 विकेट झटके हैं. रबाड़ा के पास 140 से अधिक की गति पर लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग एवरेज की सूची में रबाड़ा का आठवां स्थान है. वे कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

ईशान किशन : किसी भी क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम किशन स्पिन के खिलाफ बड़े शॉट लगाते हैं. कई रिपोर्ट्स में यह संभावना भी जताई जा रही है कि किशन इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर्स में से एक हो सकते हैं. आईपीएल 2020 में इन्होंने सबसे ज्यादा 30 छक्के जड़े थे. वे विकेटकीपर भी हैं, 2018 में मुंबई ने उन पर 6 करोड़ 40 लाख रुपये दांव पर लगाए थे. अब देखना होगा क्या वे एक बार फिर मुंबई के होंगे या कोई और टीम उन्हें अपने पाले में ले जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान : शाहरुख लंबे छक्के लगाते हैं. पिछले दो सीजन में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 181 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले दो सीजन में उन्होंने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 29 छक्के लगाए हैं. इसी वजह से पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में उन पर सवा पांच करोड़ रुपये का दांव लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था.

जॉनी बेयरस्टो : सनराइजर्स ने बेयरस्टो को 2019 में 2 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. तब उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ एक बेहतरीन सलामी जोड़ी बनाई थी. बेयरस्टो उन बल्लेबाजों में से हैं जो पेस और स्पिन, दोनों के विरुद्ध बेहतरीन तरीके से खेलते हैं. वे एक लाजवाब फील्डर व विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में टीमें उन्हें अपनी ओर करना चाहेंगी.

श्रेयस अय्यर : कई टीमों के अधिकारियों व एक्सपर्ट्स का मानना है कि श्रेयर इस बार की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. उनके अंदर बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी की क्षमता भी है. 2018 में बीच सीजन के दौरान जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई तब उसके बाद से अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो साल प्लेऑफ और 2020 में अपने पहले फाइनल में पहुंचाने का काम किया था. लेकिन जब टीम ने पिछले सीजन में ऋषभ पंत को कप्तान के रूप में रिटेन किया तब अय्यर ने नीलामी में जाने का फैसला किया.

दीपक चाहर : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पावरप्ले के विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर दीपक ने 2018 से 58 में से 42 विकेट शुरुआत छह ओवरों में झटके हैं. वे पावरप्ले में विकेट चटकाने के मामले में ट्रेंट बोल्ट 27 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. दीपक नई गेंद को स्विंग करवाते हैं और उनके पास एक घातक नकल गेंद भी है. इसके साथ ही दीपक बल्ले से भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×