ADVERTISEMENTREMOVE AD

Thomas Cup 2022 जीता भारत: पूरे टूर्नामेंट की कहानी जानेंगे तो ज्यादा गर्व होगा

Thomas Cup 2022 का ताज भारत को यूं ही नहीं मिला, 14 और 5 बार के चैंपियन को हराया

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम (Indian men’s badminton team) ने इतिहास रच दिया है. थाईलैंड में खेले जा रहे Thomas Cup के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशियाई टीम को धूल चटाते हुए भारतीय टीम ने अपना पहला Thomas Cup जीत लिया है. Thomas Cup के 73 साल के इतिहास में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल मिला है.

यह फैक्ट अपने आप में बताता है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अंडरडॉग टीम थी यानी भारत की जीत से ज्यादा लोग हार पर बाजी लगाने को तैयार थे. चलिए हम आपको बताते हैं चैंपियन भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में पोडियम तक पहुंचने का सफर कैसा रहा.

0

ग्रुप स्टेज

  • भारत बनाम जर्मनी - 8 मई 2022: भारत ने जर्मनी को 5-0 से हराया

  • भारत बनाम कनाडा - 9 मई 2022: भारत ने कनाडा को 5-0 से हराया

  • भारत बनाम चीनी ताइपे - 11 मई 2022: अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में भारत 2-3 से हार गया

क्वाटर फाइनल

भारत ने क्वार्टर फाइनल में जीतकर ही इतिहास रच दिया था जब एचएस प्रणय के नेतृत्व में टीम ने वर्ष 1979 के बाद पहली बार थॉमस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. टीम ने 43 साल के लंबे इंतजार को समाप्त किया और भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया. भारत ने 5 बार की चैंपियन मलेशिया को 3-2 से हराया.

सेमी फाइनल

भारत ने सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन टीम डेनमार्क को हराकर 73 साल में पहली बार फाइनल में जगह बनाई और कम से कम अपने लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया.

फाइनल

रविवार, 15 मई को खेले गए फाइनल में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की युगल जोड़ी ने इतिहास रच दिया और भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर अपना पहला थॉमस कप स्वर्ण पदक जीता. भारत की जीत इसलिए भी खास थी क्योंकि उसके सामने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशियाई टीम थी.

डबल टीम के पास एक कोच भी नहीं था

याद रहे यह जीत उस स्थिति में आई जब ओलंपिक के बाद डबल टीम के पास एक कोच भी नहीं था, प्रणय रॉय भारतीय बैडमिंटन संघ (BIA) के साथ अपनी तकरार के कारण लगभग टीम से बाहर दिख रहे थे. बावजूद इन चुनौतियों के टीम एक साथ थाईलैंड आई और गोल्ड मैडल जीतकर जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×