ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics 2020: कब, कहां और क्या? जानिए खेल महाकुंभ से जुड़ी 10 अहम बातें

Tokyo Olympics 2020: शुभंकर से लेकर आप कहां देख सकते हैं लाइव, हर जरूरी जानकारी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में पांच नए खेल शामिल होने जा रहे हैं. इस बार विजेता खुद ही अपने गले में पदक डालेंगे. खेलों का महाकुंभ बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में इस महाआयोजन के बारे में खास बातें आपको जाननी चाहिए. मसलन कितने खेल, कितने खिलाड़ी, शुभंकर क्या है, आप प्रतियोगिताएं कब से देख पाएंगे, कहां देख पाएंगे. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़िए ये पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कब से शुरु होगा खेलों का महाकुंभ? 

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ 23 जुलाई होगा, वहीं 8 अगस्त 2021 को इसका समापन होगा.

भले ही उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा, लेकिन इसके कुछ दिन पहले 21 जुलाई से ही कुछ खेलों के इवेंट्स शुरु हो जाएंगे, जिनमें सॉफ्टबॉल, बेसबॉल और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं शामिल हैं.

3. कौन से शहर को मिली है मेजबानी?

इस बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी जापान के टोक्यो को मिली है. भले यह मुख्य शहर है लेकिन आधे से ज्यादा खेलों की स्पर्धाएं इस शहर के बाहर आयोजित होंगी.

ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरी बार यह मौका है जब टोक्यो को खेलों के महाकुंभ की मेजबानी मिली है. इससे पहले 1964 में भी यह शहर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है. 1964 में टोक्यो ओलंपिक स्पर्धाओं का आयोजन करने वाला एशिया का पहला ऐसा शहर बना था.

  • टोक्यो एशिया का पहला ऐसा शहर है जो दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है.

  • जापान विंटर ओलंपिक की भी दो बार (1972 और 1998 में ) मेजबानी कर चुका है.

4. कितने इवेंट्स होंगे टोक्यो ओलंपिक 2020 में? 

इस बार के टोक्यो ओलंपिक में रिकॉर्ड 33 खेलों की 339 इवेंट्स आयोजित की जाएंगी.

5. क्या किसी तरह की नई प्रतियोगिताएं होंगी?

हां, इस बार खेलों के महाकुंभ में पांच नए खेल शामिल किए गए हैं. ये पांच खेल सर्फिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, कराटे और बेसबॉल हैं.

चार खेल इस बार अपना ओलंपिक डेब्यू करेंगे उनमें कराटे, सर्फिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और स्केटबोर्डिंग शामिल हैं.

इसके अलावा यह भी नया और खास होगा :

  • बेसबॉल (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) स्पर्धा की वापसी हो रही है.

  • टेबल टेनिस में मिक्स्ड डबल्स इवेंट को जोड़ा गया है.

  • जूडो वैसे तो 1964 में ओलंपिक में आ गया था, लेकिन इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट भी देखने को मिलेगी.

  • लैंगिक समानता को ध्यान में रखा गया है.

  • स्वीमिंग में 800 मीटर की रेस को पुरुषों के इवेंट में शामिल किया गया है. जबकि 1,500 फ्रीस्टाइल इवेंट महिलाओं की स्पर्धा में शामिल हुई है.

  • रियो ओलंपिक में वॉटर पोलो में 8 महिला टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार दो नई टीमों के साथ यह संख्या 10 होगी.

  • इस बार कयाकिंग में भी महिलाओं के 3 इवेंट बढ़ाए गए हैं. वहीं पुरुषों के 3 इवेंट कम कर दिए गए है.

  • रोइंग में पुरुषों के चार इवेंट को हटा दिया गया है, जबकि महिलाओं के चार इवेंट्स जोड़े गए हैं. 1966 के बाद रोइंग में यह पहला बदलाव हुआ है.

  • आर्चरी यानी तीरंदाजी में इस बार मिक्स्ड टीम इवेंट भी शामिल किया गया है.

  • बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पाँच कर दिया है, जबकि पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 10 से आठ कर दी गई है.

6. कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

भारत में ओलंपिक का लाइव प्रसारण इन माध्यमों पर देखा जा सकता है.

भारतीय समायानुसार 23 जुलाई को शाम 4 बजकर 30 मिनट 16:30 (IST) पर टोक्यो ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कार्यक्रम शुरु होगा.

टीवी :

  • सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी टेन 1, 2 और 3 (Sony TEN 1 , Sony TEN 2 और Sony TEN 3)

  • दूरदर्शन (Doordarshan) नेटवर्क के चैनलों में भी लाइव मैचों के प्रसारण किए जाएंगे.

लाइव स्ट्रीमिंग : सोनी लिव (SonyLIV) पर उपलब्ध रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. किन-किन जगहों में होगी स्पर्धाएं?

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 42 जगहों पर किया जाएगा. जो इस प्रकार हैं.

टोक्यो नेशनल स्टेडियम, टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियमनी, योयोगी नेशनल स्टेडियम, निप्पॉन बुडोकान, टोक्यो इंटरनेशनल फोरम, कोकुगिकन एरीना, इक्वेस्ट्रियन पार्क, मुसाशिना फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा, टोक्यो स्टेडियम, मुसाशिनोमोरी पार्क, एरिएक एरिना, एरिएक जिमनास्टिक सेंटर, एरिएक अर्बन स्पोर्ट्स पार्क, एरिएक टेनिस पार्क, ओदैबा मरीन पार्क, शिओकेज पार्क, एओमी अर्बन स्पोर्ट्स पार्क, ओई हॉकी स्टेडियम, सी फॉरेस्ट क्रॉस कंट्री कोर्स, सी फॉरेस्ट वाटरवे, कसाई कैनो स्लैलम सेंटर, युमेनोशिमा पार्क आर्चरी फील्ड, टोक्यो एक्वेटिक्स सेंटर, तत्सुमी वाटर पोलो सेंटर, साप्पोरो ओडोरी पार्क मकुहारी मेस्से हॉल, त्सुरिगासाकी सर्फिंग बीच, सैतामा सुपर एरीना, असाका शूटिंग रेंज, कासुमिगासेकी कंट्री क्लब, एनोशिमा याच हार्बर, इजू वेलोड्रोम, इजू एमटीबी कोर्स, फुजी इंटरनेशनल स्पीडवे, फुकुशिमा अज़ुमा बेसबॉल स्टेडियम, योकोहामा बेसबॉल स्टेडियम, साप्पोरो डोम, मियागी स्टेडियम, इबाराकी काशिमा स्टेडियम, सैतामा स्टेडियम और इंटरनेशनल स्टेडियम योकोहामा.

8. कैसे रहेंगे मेडल?

टोक्यो ओलंपिक के लिए लगभग 5000 हजार मेडल तैयार किए गए हैं. इस बार खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक लगभग 78 हजार 985 टन पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों और फोन से बनाए गए हैं. इसके लिए आयोजकों ने फरवरी 2017 में जापान के लोगों से इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे डिजिटल कैमरा, लैपटॉप और फोन आदि को दान करने कि अपील की थी.

साल 2010 में वैंकूवर में आयोजित ओलंपिक में भी इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामानों के इस्तेमाल से पदक बनाए गए थे.

9. शुभंकर क्या है?

टोक्यो ओलंपिक खेलों का शुभंकर 'मिराइतोवा' और 'सोमाइटी' हैं. 'मिराइतोवा' जापानी कहावत से प्रेरित है. जापानी शब्द मिराइतोवा में 'मिराइ' का अर्थ 'भविष्य' और तोवा का 'अनंत काल' होता है. इसे खास जापानी इंडिगो ब्लू रंग का पैटर्न दिया गया है. यह जापान की सांस्कृतिक परंपरा और आधुनिकता दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. क्या दर्शकों को अनुमति है?

कोविड-19 महामारी को देखते हुए जापान सरकार द्वारा टोक्यो में इमरजेंसी लगाई गई है. इसकी वजह से ओलंपिक खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के ही होगा. वहीं टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने आयोजन स्थल पर दस हजार दर्शकों की मौजूदगी की अनुमति दी थी.

  • खिलाड़ियों और उनके साथ आने वाले स्टाफ के सदस्यों की कोविड जांच की जायेगी. यह जांच जापान में प्रवेश करने और वहां से लौटते समय, दोनों बार होगी.

  • अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को क्वारंटीन में तो नहीं रहना होगा, मगर उन्हें स्थानीय आबादी से मिलने-जुलने की अनुमति नहीं होगी.

  • खेलों के दौरान सभी खिलाड़ियों की रोज़ाना कोविड जांच की जायेगी.

  • टोक्यो ओलंपिक में हर टीम के साथ एक कोविड लायजन ऑफिसर रहेगा. इस अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वो खिलाड़ियों का सैंपल इकठ्ठा करके उसे जांच के लिए तय वक्त पर लैब में भेजे.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खुद को सम्मानित करना होगा. खुद के गले में उन्हें पदक डालना होगा. ओलंपिक के दौरान गले लगने और हाथ मिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.फाइनल में पहुंचने वाली कोई भी टीम अगर कोरोना संक्रमण के कारण बाहर होती है, तो बाहर होने वाली टीम से सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को गोल्ड जीतने का मौका दिया जाएगा. यह नियम लगभग सभी स्पर्धाओं में लागू होंगे.

ये भी आपको जानना चाहिए...

  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 11 हजार 500 एथलीट टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. जिसमें से 51 फीसदी पुरुष और 49 फीसदी महिलाएं होंगी.

  • आईओसी के अधिकारियों का अनुमान है कि खेलों की शुरुआत होने तक 80 फ़ीसदी खिलाड़ी वैक्सीन लगवा चुके होंगे.

  • आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार का ओलंपिक ग्रीनेस्ट ओलंपिक होगा.

  • जापान की 80 फीसदी जनता ओलंपिक खेलों के खिलाफ है.

  • वहां की डॉक्टर एसोसिएशन से जुड़े 6000 डॉक्टर्स खेलों को रद्द करने की बात कह रहे हैं.

  • अबतक जापान की ओर से 15.4 बिलियन डॉलर की राशि ओलंपिक में खर्च की जा चुकी है.

  • भारत की ओर से 119 से अधिक खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.

  • भारत 85 मेडल के लिए ओलंपिक में किस्मत आजमाएगा.

  • भारत के 22 राज्यों से 119 एथलीट 18 खेलों में चयनित होकर टोक्यो जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×