भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरे वनडे में आउट होने से पहले ही विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया और मीम्स की दुनिया में छाये थे. उसकी वजह थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका नाम नहीं था. इस पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार कितना आराम लेंगे विराट कोहली. बहरहाल इस सब चकल्लस के बीच विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका मिला.
भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन सस्ते में आउट होकर वापस जा चुके थे और विराट कोहली दो-तीन शानदार शॉट लगाने के बाद टच में लग रहे थे लेकिन एक बार फिर वो फ्लॉप रहे.
विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी
विराट कोहली का शतक का सूखा छोड़िये अब तो रनों का भी सूखा पड़ने लगा है. आज टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली के रनों की सख्त जरूरत थी क्योंकि रोहित शर्मा और शिखर धवन जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन विराट कोहली आज भी मात्र 16 रन ही बनाए. ये रन बनाने के लिए उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए. विराट कोहली डेविड विली की गेंद पर आउट हुए जब उनका बल्ला छूकर गेंद विकेटकीपर जॉस बटलर के दस्तानों में समा गई. इससे ठीक पहले ही ऋषभ पंत आउट हुए थे.
जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत की स्कोर 31 रन पर चार विकेट हो गया और 247 रनों का पीछा कर रही टीम के लिए बेहद मुश्किल लक्ष्य बन गया.
सोशल मीडिया पर विराट के चर्चे
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ना चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की चर्चा शुरू हो गई. कई तरह के मीम्स बनने लगे. लोग सोशल मीडिया पर कहने लगे कि विराट कोहली को आराम बोलकर टीम से बाहर कर दिया गया है. दिन में लंबे वक्त तक ट्विटर पर Dropped ट्रेंड करता रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)