फ्लॉप शो, बड़ी चूक और बिलियन उम्मीदों के बोझ में दबे अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी की गुरूवार को कड़ी परीक्षा होने वाली है.
मुकाबला है तगड़ी टीम क्रोएशिया से. आइसलैंड ने पसीना छुड़ा दिया. खुद मेसी पैनल्टी से गोल करने में चूक गए. जिस फ्री किक से गोल करने में उनकी कोई सानी नहीं है, उसमें भी उन्होंने पूरी दुनिया को निराश किया. क्या वो क्रोएशिया के खिलाफ अपना स्टार पावर रिकवर कर पाएंगे?
मेसी
मैच से पहले मेसी का मनोबल बढ़ाने वाले कई बयान आए हैं. सबसे खास रहा है स्पेन के कप्तान रामोस का जिनका कहना है अर्जेंटीना में मेसी जैसा कोई फुटबॉलर हुआ ही नहीं है.
ध्यान देने वाली बात है कि अर्जेंटीना के ही डिएगो माराडोना रहे हैं जिनको दुनिया के अब तक के दो सबसे बड़े स्टार खिलाड़ियों में एक माना जाता है.
रामोस का कहना है कि टैंलेट में मेसी माराडोना से मीलों आगे हैं. इस बात पर बहस हो सकती है लेकिन मेसी का मनोबल बढ़ाने के लिए यह बयान काम आ सकता है. खुद माराडोना का भी बयान आया है कि चूक सबसे होती है. वो भी विश्व कप के एक मैच में पैनल्टी को गोल में नहीं बदल पाए थे.
लेकिन क्या हौसला बढ़ाने वाली इन बातों के बाद मेसी फिर से उसी लय में दिखेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं? क्रोएशिया के खिलाफ अगर अर्जेंटीना लड़खड़ाती है तो मेसी का वर्ल्ड कप जीतने के सपने का समापन समारोह हो जाएगा. शायद यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है. और इतने बड़े स्टार के पास अगर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं होती है तो सुपरस्टार के करियर में मलाल तो रह ही जाएगा.
नेमार
इसके उलट ब्राजील के नेमार एक अलग ही माइंड गेम खेलने में लगे हैं. ब्राजील का अगला मैच शुक्रवार को कोस्टारिका के खिलाफ है. इससे पहले टीम के ट्रेनिंग सेशन में उन्हें चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. फिलहाल जानकारी है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और अगले मैच में हिस्सा लेंगे. इस बात की चर्चा बहुत है कि चोटिल होते दिखाना एक बस बहाना था. रेफरी पर दवाब डालने के लिए किया गया नाटक.
इससे रेफरी पर दवाब पड़ेगा कि उनके खिलाफ फाउल किया जाता है तो उसे सख्ती से पेश आया जाए. ब्राजील का भी पहला मैच काफी फीका रहा. नेमार पर भी दवाब है कि अपनी टीम के प्रदर्शन को लिफ्ट करें. नहीं तो वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अगले चार साल के लिया सपना ही रह जाएगा.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
इन सबसे अलग क्रिस्टियानो रोनाल्डो सातवें आसमान पर हैं. उनकी टीम पुर्तगाल ने दो मैच खेले और दोनों जीते. कुल हुए चार गोल और सारे गोल रोनाल्डो ने ही किए. इसमें पहले मैच में एक हैट्रिक भी शामिल है. वर्ल्ड कप में खेलने वाले सुपरस्टार की रेस में रोनाल्डो फिलहाल सबसे कहीं आगे हैं. लेकिन यह तो बस शुरूआत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)