ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला IPL के ऐलान से झूमे फैंस, सोशल मीडिया पर ऐसे कर रहे रिएक्ट

BCCI ने मंगलवार को ऐलान किया कि महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च 2023 में खेला जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मंगलवार को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई. जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया गया. इस मीटिंग में महिला क्रिकेट पर भी एक बड़ा फैसला आया. बीसीसीआई ने अधिकारिक तौर पर महिला आईपीएल पर मुहर लगा दी है.

महिला आईपीएल का फैंस और महिला क्रिकेटरों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था. इस लीग का पहला सीजन मार्च 2023 में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच टीमें लेंगी हिस्सा

महिला आईपीएल का आयोजन मार्च 2023 में पुरुष आईपीएल से ठीक पहले किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेगी और अंक तालिका में टॉप-2 में रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.

पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, यही कारण है कि देश में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है. महिला आईपीएल की घोषणा के बाद फैंस और खिलाड़ियों में उत्साह है.

फैंस में उत्साह की लहर 

एक फैन ने एक ड्राइंग शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार, एक अपना खुद का लीग."

एक फैन ने लिखा "आशा है कि बीसीसीआई इसे स्मार्ट तरीके से करेगा और महिला टीमों के लिए समान फ्रेंचाइजी प्राप्त करेगा. शुरुआती वर्षों में मौजूदा फैन बेस की आवश्यकता होगी."

एक फैन ने मिताली राज को टैग करते हुए लिखा "मैं उत्साहित हूं कि हम कुछ शानदार मैच देखेंगे. मिताली दी, मुझे आशा है कि आप किसी एक टीम से खिलाड़ी के तौर पर जुड़ेंगी."

एक यूजर ने लिखा "बड़े उत्साह में, बीसीसीआई की आम सभा ने लंबे समय से प्रतीक्षित महिला इंडियन प्रीमियर लीग को मंजूरी दी"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×