Women's U19 T20 World Cup Final, India vs England Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को केवल 68 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलताओं के बावजूद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कभी भी किसी भी स्तर पर वर्ल्डकप नहीं जीता था. लेकिन आज जूनियर टीम ने उस सूखे को खत्म कर दिया.
सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्डकप और एक कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल की हिस्सा रहीं, शेफाली वर्मा भारत की स्टार बल्लेबाजी शेफाली वर्मा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भारत का नेतृत्व करते हुए इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक गेम गंवाया है और ग्रुप 1 की अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी.
Women's U19 T20 WC Final, IND vs ENG Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका लेकिन अब ट्रॉफी केवल 3 रन दूर
गोंगड़ी तृषा 24(29) के निजी स्कोर पर आउट हो गयीं हैं लेकिन भारत अब ट्रॉफी से केवल 3 रन दूर है. अब बल्लेबाजी करने हृषिता बसु क्रीज पर आईं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Women's U19 T20 WC Final, IND vs ENG Live Score: वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने के करीब भारत, 12 ओवर बाद स्कोर- 60/2
भारत की जूनियर टीम वर्ल्डकप खिताब के बेहद करीब आ चुकी है. 12 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं और जीत के लिए टीम को केवल 9 रन चाहिए. गोंगड़ी तृषा और सौम्या तिवारी के बीच शानदार 40 रन की साझेदारी हो चुकी है.