श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें गेंदबाज रवींद्र जडेजा की जगह पर लिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में आईसीसी ने जडेजा पर एक मैच के लिए बैन लगा रखा है.
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ''सेलेक्शन कमेटी ने 12 अगस्त 2017 को होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है.''
अक्षर पटेल भारत-ए टीम का हिस्सा हैं. अक्षर उस टीम का हिस्सा थे, जिसने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. शायद उनके इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया में मौका दिया गया है, साथ ही वो भी जडेजा की तरह एक लेफ्ट आर्म गेंदबाज और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज हैं.
आखिर क्यों हैं जडेजा सस्पेंड ?
नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रवींद्र जडेजा पर आईसीसी ने एक मैच का बैन लगाया है. कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए थे, जब उन्होंने किसी खिलाड़ी की तरफ गलत तरीके से गेंद फेंकी. उन्हें आईसीसी की धारा 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
रवींद्र जडेजा इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं और कोलंबो टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट झटके थे. साथ ही उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 70 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज जडेजा, विराट कोहली इस पायदान पर
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)