ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा को कैप्टेंसी सौंपी गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है.

बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चाहल, कुलदीप यादव, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, बसिल थंपी, जयदेव उनादकट शामिल हैं.

18 साल के वॉशिंगटन ने इस साल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले उनका सेलेक्शन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए होना था लेकिन उस समय वो यो-यो टेस्ट पास करने में कामयाब नहीं हो पाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा को कैप्टेंसी सौंपी गई है.
वाशिंगटन सुंदर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टेस्ट टीम का भी ऐलान

इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. 5 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है. 17 मेंबर्स वाली इस टीम में पार्थिव पटेल की वापसी हुई है.

इसके अलावा टीम में मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मो शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×