ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA 2018: थम गया ब्राजील का सफर,32 साल बाद बेल्जियम सेमीफाइनल में

1986 के बाद ये पहला मौका है जब बेल्जियम सेमीफाइनल में पहुंचा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेमार, नेमार से गूंजता स्टेडियम, ब्राजील- ब्राजील की शोर... पीले रंगों ने मानो स्टेडियम पर कब्जा कर लिया हो.. लेकिन कजान ऐरेना में खेले गए वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जो हुआ वो फुटबॉल प्रेमियों ने शायद सोचा ही नहीं होगा. वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में पांच बार की विजेता ब्राजील को हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

1986 के बाद ये पहला मौका है जब बेल्जियम में सेमीफाइनल में पहुंचा है. जहां उसका मुकाबला 10 जुलाई को फ्रांस से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13वें मिनट में बेल्जियम के केविन डी ब्रुइन की कॉर्नर किक पर ब्राजील के फर्नाडिन्हो के हाथों से लगकर गोल में चली गई. बेल्जियम को 1-0 की बढ़त मिल चुकी थी.

फर्स्ट हाल्फ में बेल्जियम ने दागे दो गोल

बेल्जियम यही नहीं रुका, पहले गोल के बाद बेल्जियम अचानक पूरे खेल में हावी दिखने लगा. फिर क्या था बेल्जियम के डी ब्रुइन ने 31वें मिनट में दूसरा गोल कर दिया. ब्राजील 2-0 से आगे.

अगुस्तो का गोल भी ब्राजील को हार से नहीं बचा सका

ब्राजील खेल में पिछड़ चुका था. लेकिन कोशिश जारी थी. 73वें मिनट में ब्राजील के रेनातो अगुस्तो ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया. जिसके बाद टीम में उम्मीदें जग गई. दर्शक वापस जोश में आ चुके थे.

ब्राजील ने खोया कई मौका

इससे पहले ब्राजील ने शुरू में ही गोल करने का मौका गंवाया. खेल के 8वें मिनट में नेमार की कार्नर किक पर गोल पोस्ट के पास खड़े थियगो सिल्वा आसानी से गोल कर सकते थे, लेकिन उनका ढीला शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. और ये मौका ब्राजील ने गंवा दिया. मार्सेलो और नेमार ने कोशिश की लेकिन नेमार का जलवा बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस के सामने नहीं चल सका.

अब अगला क्वार्टर फाइनल स्वीडन और इंग्लैंड और मेजबान रूस और क्रोएशिया के बीच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

FIFA 2018: उरुग्वे को 2-0 से रौंदकर फ्रांस पहुंचा सेमीफाइनल में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×