देसी घी Vs सांप का खून
लगता है विजेंदर सिंह की ताकत से उनका विरोधी बॉक्सर एलेक्जेंडकर होरवाथ काफी घबराया हुआ है. तभी तो सिर्फ प्रैक्टिस और वर्कआउट से उनका काम नहीं चल रहा है और वो अब 12 मार्च को लिवरपूल में होने वाले मैच से पहले सांप का खून पी रहे हैं ताकि उन्हें कुछ सुपरनैचुरल ताकत मिल जाए!
मेरी नसों में सांपों का खून दौड़ रहा है और ऐसे में हो ही नहीं सकता कि विजेंद्र मुझे हरा दें. जब से मैंने अपनी डाइट में सांपों का खून शामिल किया है, उसके बाद से मैं पहले से ज्यादा ट्रेनिंग और बेहतर पंच कर रहा हूं.एलेक्जेंडर होरवाथ, बॉक्सर
आश्चर्य की बात तो ये है कि हंगरी का ये महज 20 साल का बॉक्सर कोई ऐसे- वैसे सांप का खून नहीं पी रहा है बल्कि नाग का खून पी रहा है. वैसे हम आपको बता दें कि सांप का खून पीना हंगरी में चलन में है और एलेक्जेंडर खुद बताते हैं कि उनके परिवार में भी लोग सांप का खून पीते हैं.
आपकी जानकारी के लिए हम ये भी बता दें कि अमेरिकी मरीन्स जिन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर सिपाही माना जाता है वो जंगल ट्रेनिंग के दौरान कोबरा का खून पीते हैं.
मैं जानता हूं कि विजेंद्र का भारत में काफी नाम है और वहां एक बड़ी हस्ती हैं, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इंग्लैंड में उन्हें मुक्केबाजी का सबक सिखाने जा रहा हूं. जंग में जीतता सिर्फ एक है. मैं विजेंद्र से काफी बेहतर हूं और उन्हें हराकर ही दम लूंगा.एलेक्जेंडर होरवाथ, बॉक्सर
ऐसी स्टंटबाजी से बेफिक्र हैं विजेंदर
विजेंदर ने अपनी सभी तीन फाइट्स नॉकआउट के जरिए जीती हैं. ये चौथा मैच है जिसमें वो होरवाथ से भिड़ने वाले हैं. अब तक 7 मुकाबलों में से 5 में होरवाथ ने जीत दर्ज की है लेकिन विजेंदर को न तो सांप के खून पीने की खबर से कोई फर्क पड़ा है और न ही उनके ज्यादा अनुभव होने का.
विजेंदर को अपनी ताकत पर भरोसा है और वो कहते हैं कि उनके मुक्कों के सामने होरवाथ टिक ही नहीं पाएेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)