CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए आठवां दिन शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने एक दिन में 6 मेडल अपने नाम किए. खास बात ये रही कि इसमें से 3 गोल्ड मेडल हैं. भारत के पहलवानों ने शुक्रवार को खूब जोर दिखाया और सभी 6 मेडल कुश्ती में ही अपने नाम किए. भारत के लिए कुश्ती में बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, साक्षी मलिक ने गोल्ड जीता, जबकि अंशु मलिक को सिल्वर से संतोष करना पडा.
हालांकि ऐसा नहीं था कि भारत के लिए सब कुछ अच्छा रहा हो. मनिका बत्रा, हिमा दास और भारतीय महिला हॉकी टीम अपने आखिरी क्षणों में हारकर मेडल की रेस से बाहर हो गईं.
'टीम इंडिया' फिलहाल मेडल टैली में 26 मेडल के साथ पांचवे नंबर पर है. भारत के पास 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 140 मेडल के साथ पहले नंबर पर है.

CWG 2022 Medal Tally
quint Hindi
आठवें दिन के हाइलाइट्स
कुश्ती: पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और दीपक पुनिया ने पहलवानी में भारत को गोल्ड दिलाया. पुरुषों के 65 किग्रा फाइनल में, पुनिया ने कनाडा के लचलान मैकनील को हराया जबकि महिलाओं के 62 किग्रा फाइनल में मलिक ने कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया. पुरुषों के 86 किग्रा फाइनल में, पुनिया ने पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम पर जीत हासिल की. इससे पहले, भारत की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किग्रा फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे से हार गईं, जिसके चलते उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा दिव्या काकरान (महिला 68 किग्रा) और मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125 किग्रा) ने भी कांस्य पदक जीता.
बैडमिंटन: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन भी पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं.
टेबल टेनिस: भावनाबेन पटेल महिला सिंगल्स पैरा टेबल टेनिस वर्ग 3-5 के फाइनल में पहुंच गई हैं. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में हार गईं. हालांकि, अचंता शरथ कमल सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
हॉकी: हॉकी में भारत के लिए थोड़ी निराशा रही. सेमिफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. पेनल्टी शूटआउट में भारत एक भी गोल नहीं दाग सका, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल किए.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)