ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभय नेगी ने रच डाला इतिहास, 14 गेंदों पर ठोकी हाफ सेंचुरी  

नेगी ने 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में रविवार को इस टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड बना. मेेघालय और मिजोरम के बीच खेले गए मैच में मेघालय के ऑल राउंडर अभय नेगी ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाकार इतिहास रच दिया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नेगी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. अभय ने इस दौरान केेएल राहुल की बराबरी भी की. राहुल ने 2018 आईपीएल में पंजाब से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.  

मेघालय ने जीता मैच

इस मैच में मेघालय ने मिजोरम को 25 रन से हरा दिया. लिहाजा, ये मुकाबला अभय नेगी के लिए और भी यादगार बन गया. इस मैच में पहले खेलते हुए मेघालय ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए. इसके जवाब में मिजोरम की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 182 रन ही बना पाई.

नेगी ने तोड़ा उथप्पा का रिकॉर्ड

अभय नेगी ने इस मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 333.33 रहा. अपनी इस पारी के दम पर अभय नेगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम पर था, जिन्होंने 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी.

3 बल्‍लेबाज 12 गेंद में बना चुके हैं फिफ्टी

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड तीन बल्लेबाजों के नाम है. भारत के युवराज सिंह ने 2007 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने भी टी20 में 12-12 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में प्रदर्शन का ईनाम, रैंकिंग में नई ऊंचाईयों पर शमी और मयंक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×