ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsAUS: अंबाती रायडू की गेंदबाजी ‘संदिग्ध’, ICC ने की शिकायत

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर अंबाती रायडू की सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी संदेह के घेरे में आ गई है. रायडू के खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गई है. आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने रविवार को ये जानकारी दी.

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रायडू ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 13 रन दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी ने बयान में कहा:

‘मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में 33 साल के ऑफ स्पिनर की गेंदबाजी के तरीके पर चिंता जताई गई है. ये रिपोर्ट भारतीय टीम मैनेजमेंट को सौंप दी गई है.’

ICC के बयान के मुताबिक, ‘‘टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच में अंबाती रायडू की संदिग्ध गलत गेंदबाजी आईसीसी के प्रोसेस के तहत जांच के दायरे में आ गई है. जरूरत पड़ने पर रायडू को पूछताछ के लिए बुलाया भी जा सकता है.''

रायडू के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी और उन्हें 14 दिनों के अंदर अपने एक्शन को लेकर जांच करानी होगी. इस दौरान उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति है.

रायडू ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैचों के अपने करियर के दौरान सिर्फ 20.1 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 41.33 के औसत से तीन विकेट चटकाए और 6.14 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए. उन्होंने छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में कभी गेंदबाजी नहीं की.

0

हार्दिक और राहुल सस्पेंड

भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर और बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल किया गया है. हाल ही में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को एक टीवी शो में ‘विवादित बयान’ देने के बाद सस्पेंड कर दिया गया. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ा.

तमिलनाडु के विजय शंकर ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या की जगह खेलेंगे. 27 साल के शंकर मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पंजाब के शुभमन गिल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. गिल न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×