ADVERTISEMENTREMOVE AD

Andrew Symonds के निधन पर गम में डूबा क्रिकेट जगत, प्रशंसकों ने जताया दुख

अपने सबसे वफादार, मजेदार, प्यार करने वाले दोस्त के बारे में सोचें जो आपके लिए कुछ भी करेगा वो एंड्रयू है- गिलक्रिस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. बताया गया कि एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में सड़क दुर्घटना में मौत हुई. पुलिस ने भी बताया है कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं.

इस खबर के बाद खेल जगत शोक में हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपने ट्वीट्स के जरिए लिखा कि उन्हें काफी दुख पहुंचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंड्रयू साइमंड्स के लिए उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, "अपने सबसे वफादार, मजेदार, प्यार करने वाले दोस्त के बारे में सोचें जो आपके लिए कुछ भी करेगा वो एंड्रयू है."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वे बहुत जल्दी चले गए. परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लिखा, "एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया में एक कार दुर्घटना में निधन के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ है. हमने मैदान पर और मैदान के बाहर एक अच्छा रिश्ता साझा किया है. परिवार के लिए प्रार्थना."

ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत ने इसी साल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रॉड मार्श और शेन वार्न को भी खो दिया था. वहीं अब एंड्रयू की मौत के बाद कई फैन्स काफी दुखी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने ट्वीट किया कि, "जागते ही बुरी खबर मिली. मैं पूरी तरह से दुखी हूं. हम सब आपको याद करने वाले हैं दोस्त."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने ट्वीट कर लिखा कि, "इस खबर से टूट चुका हूं. रॉय के आसपास रहने से बहुत मजा आया, हमारी प्रार्थनाएं साइमंड्स परिवार के साथ हैं."

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि, "सुबह उठते ही ये एक चौकाने वाली खबर थी. मेरे दोस्त की आत्मा को शांति मिले. काफी दुखद खबर है."

Rest in peace my dear friend. Such tragic news

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन ने आरआईपी के साथ साइमंड्स के लिए अपने ट्वीट में लिखा, "साइमो... ये सच नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×