ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाहर की एक और हैट्रिक, 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंद पर 3 विकेट  

चाहर ने राजस्थान की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम से खेलते हुए हैट्रिक लेने के दो दिन बाद ही दीपक चाहर ने एक और हैट्रिक लगाई है. इस बार उन्होंने भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ओवर में चटकाए चार विकेट

राजस्थान की कप्तानी कर रहे चाहर ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 13वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट ले हैट्रिक पूरी की. चहर ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी विकेट लिया था और इसी कारण उनके हिस्से इस ओवर में कुल चार विकेट आए. चाहर ने तीन ओवरों में 18 रन दिए और विदर्भ को बारिश के कारण 13 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में नौ विकेट पर 99 रनों पर रोक दिया.

उनकी हैट्रिक हालांकि राजस्थान को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि वीजेडी सिस्टम की वजह से राजस्थान को 13 ओवरों में 107 रनों का लक्ष्य मिला था और राजस्थान 13 ओवरों में आठ विकेट खोकर 105 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई.

राजस्थान के लिए मनेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सका. विदर्भ के लिए अक्षय कोल्हर ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया. अक्षय कारनेवर ने 16 और कप्तान फैज फजल 14 रन ही बना सके.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- IND vs BAN, 3rd T20: दीपक चाहर के 6 विकेट, सीरीज पर भारत का कब्जा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×