बडौदा के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी(Vishnu Solanki) ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी 2022 के मुकाबले में चंडीगढ़(Chandigarh) के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया.दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा 7 विकेट पर 398 पर पहुंच गया और चंडीगढ़ पर 230 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली, जो अपनी पहली पारी में 168 रन पर ढेर हो गए थे. शतक बनाने के बाद विष्णु ने जश्न नहीं मनाया क्योंकि विष्णु ने कुछ दिन पहले अपनी नवजात बेटी को खो दिया था.
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सोलंकी ने 161 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली. उनके शानदार शतक में 12 चौके थे और बड़ौदा के बल्लेबाज को सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनिल सिंह का पूरा साथ मिला.
बता दें, जब सोलंकी को अपनी बेटी के निधन की खबर मिली, तब वह अपने बड़ौदा टीम के साथियों के साथ भुवनेश्वर में थे.इसके बाद वह अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वडोदरा वापस चले गए.हालांकि, तीन दिन बाद, उन्होंने भुवनेश्वर के लिए वापस उड़ान भरी
सोलंकी की हो रही है सराहना
सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने ट्वीट कर लिखा,उन्हें और उनके परिवार को सेल्यूट. यह किसी भी तरह आसान नहीं हैं.कई और शतक और सफलता के लिए शुभकामनाएं.
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने भी ट्वीट किया,"एक क्रिकेटर की कहानी जिसने कुछ दिन पहले अपनी नवजात बेटी को खो दिया. वह अंतिम संस्कार में शामिल होता है और शतक बनाने के लिए अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस आता है. सोशल मीडिया पर उनका नाम शायद ‘लाइक्स’ न लाए, लेकिन मेरे लिए विष्णु सोलंकी असल जिंदगी के हीरो हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)