ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजीत अगरकर: भारत के नए चीफ सेलेक्टर का कैसा रहा है करियर?

मुंबई से आने वाले क्रिकेटर अजीत अगरकर ने अपना पहला डेब्यू मैच साल 1996-97 में खेला था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर को 4 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम का चीफ सेलेक्टर चुना गया. अध्यक्ष पद के लिए अगरकर की उम्मीदवारी पर तीन सदस्य वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी (CEC) ने मुहर लगाई.

मुंबई क्रिकेट सर्किट से आने वाले अजीत अगरकर 2007 में टी 20 वल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आइए देखते हैं कि भारत के नए चीफ सेलेक्टर का अपना करियर कैसा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगरकर ने साल 1996-97  में खेला अपना पहला डेब्यू मैच

मुंबई से आने वाले क्रिकेटर अजीत अगरकर ने अपना पहला डेब्यू मैच साल 1996-97 में खेला था. अगरकर ने अपने 17 साल के क्रिकेटिंग करियर में कुल 110 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होनें 299 विकेट झटके और कुल 3,000 से अधिक रन बनाए. अजीत ने कुल 26 टेस्ट मैच, 191 वनडे और 4 T20 में भारत की अगुवाई की, जिसमें उन्होंने क्रमशः 58, 288 और 3 विकेट अपने नाम किए.

भारत के लिए उनका शानदार प्रदर्शन साल 2003 -04 में अस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए मैच में आया. इस दौरान उन्होनें 160 रन देकर 8 विकेट झटके. उनके क्रिकेट करियर में एकमात्र 5 विकेट हॉल है.

साल 2005-06 में अगरकर वनडे खिलाड़ी के रूप में उभरकर आए, लेकिन 2007 में खेले गए वल्ड कप में उनके खराब पर्दशन की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने अपना आखरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

बल्लेबाज के तौर पर अजीत अगरकर की पहचान

अजीत अगरकर ने एक बल्लेबाज के तौर पर 26 टेस्ट मैचों में कुल 571 रन बनाए, जबकि 191 वंडे मैचों कुल 1269 रन बनाए और 4 टी20 मैच में केवल 15 रन बनाए.

साल 2002 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.

अगरकर के नाम आज भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इसके साथ उन्होंने 23 वन्डे मैच खेलकर सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अजीत अगरकर के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की होगी. भारत में इसी साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक विश्व कप खेला जा रहा है. इसके अलावा इसी साल एशिया कप भी होना है.

आइपीएल करियर 

अजीत अगरकर शुरुआत से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े रहे. उन्होंने आइपीएल में कोलकाता के लिए 9 मैच खेलकर 8 विकेट लिए और कुल 54 रन बनाए. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन सीजन में मैच खेले. अपने आईपीएल करियर में उन्होनें 42 मैच खेलकर कुल 29 विकेट झटके.

रिटायर होने के बाद अबतक का सफर

2007 में अजीत अगरकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए खेलते रहे. साल 2012-13 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने टीम को 40वें रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई.

चेतन शर्मा के हटने के बाद से लंबे समय से खाली था पद

अजीत अगरकर से पहले भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा थे. उनका हाल ही में एक मीडिया संस्थान ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें उन्होंने खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेकर खेलने की बातें कही थी. इस स्टिंग के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से मुख्य सेलेक्टर का पद खाली था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×