ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हलाल मीट' पर BCCI की सफाई- हमारी भूमिका नहीं, खाना खिलाड़ियों की अपनी पसंद

बीसीसीआई खिलाड़ियों को सलाह नहीं देता कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. वो अपना भोजन खुद चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर में शुरू होने वाले भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा टीम इंडिया के लिए नए डाइट प्लान में हर तरह के बीफ और पोर्क पर प्रतिबंध लगा दिया है. कथित तौर पर खिलाड़ियों को सिर्फ हलाल (Halal Meat) रूप में मांस का सेवन करने के लिए कहा गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को खूब घेरा गया. अब इस विवाद पर बीसीसीआई अरुण धुमाल का बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे से बात करते हुए अरुण धूमल ने कहा कि इस मामले में बीसीसीआई की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि खाने के विकल्प हमेशा व्यक्ति की पसंद के अनुसार रहते हैं.

इस (डाइट प्लान) पर कभी चर्चा नहीं हुई और न ही इसे लागू किया जाएगा. मुझे नहीं पता कि यह फैसला कब लिया गया या ये लिया ही नहीं गया. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, हमने कभी भी डाइट प्लान से संबंधित कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. जहां तक ​​खान-पान की बात है तो यह खिलाड़ियों की व्यक्तिगत पसंद है इसमें बीसीसीआई की कोई भूमिका नहीं है.
अरुण धूमल

इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए धूमल ने कहा कि "बीसीसीआई अपने किसी भी खिलाड़ी को यह सलाह नहीं देता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. खिलाड़ी अपना खाना खुद चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. वे शाकाहारी बनना चाहते हैं, यह उनकी पसंद है या फिर वे मांसाहारी बनना चाहे तो यह भी उनकी पसंद है."

बता दें कि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले डाइट प्लान बताता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×