ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI अधिकारियों के भत्ते में बदलाव, विदेश यात्रा पर एक दिन के मिलेंगे 82 हजार रु

BCCI के अधिकारियों को मिलने वाले भत्तों में सात साल से ज्यादा समय के बाद संशोधन किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक पदाधिकारी को अब विदेशी दौरों पर 1000 अमेरिकी डॉलर का दैनिक भत्ता दिया जाएगा और इसके साथ ही वह फ्लाइट में प्रथम श्रेणी की टिकट पर सफर करेगा.

रविवार, 9 अप्रैल को टॉप काउंसिल की बैठक में BCCI के पदाधिकारियों को दिए जाने वाले भत्तों में वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया गया और इसे मंजूरी भी मिल गई. हालांकि, ये पिछले साल अक्टूबर से ही लागू है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI के अधिकारियों को मिलने वाले भत्तों में सात साल से ज्यादा समय के बाद संशोधन किया गया है. इससे पहले दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड के पदाधिकारियों को विदेशी दौरों पर प्रतिदिन 750 अमेरिकी डॉलर मिलते थे, लेकिन अब 1000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 82,000 रुपये मिलेंगे.

बिजनेस क्लास ट्रैवल सहित कई सुविधाएं

समाचार एजेंसी पीटीआई के पास मौजूद बीसीसीआई के दस्तावेजों के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव सहित पदाधिकारी भारत में किसी मीटिंग के लिए बिजनेस क्लास यात्रा के साथ प्रति दिन 40,000 रुपये के हकदार होंगे.

काम से ट्रैवल के लिए उन्हें प्रतिदिन 30,000 का भुगतान किया जाएगा. वे घरेलू और विदेशी दोनों यात्राओं के लिए सुइट रूम (Suite Rooms) भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आईपीएल अध्यक्ष के भत्ते को भी पदाधिकारियों की श्रेणी में ही रखा गया है.

बोर्ड ने अपनी राज्य इकाइयों के सदस्यों के भत्ते में भी संशोधन किया है. उन्हें अब घरेलू यात्रा के दौरान प्रति दिन 30,000 और विदेश यात्रा पर 400 अमेरिकी डॉलर (करीब 33,000 रुपये) मिलेंगे.

भारतीय क्रिकेटर्स संघ के दो प्रतिनिधियों सहित बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल के सदस्यों को उनकी त्रैमासिक बैठकों के लिए प्रति दिन 40,000 और विदेशी दौरों पर 500 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 41,000 रुपये मिलेंगे.

0

क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्य, जो पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय टीमों के मुख्य कोच चुनते हैं, उन्हें बैठकों के लिए 3.5 लाख का भुगतान किया जाएगा.

इसके अलावा बीसीसीआई में अच्छी सैलरी वाले कर्मचारियों जैसे इसके सीईओ को विदेशी दौरों पर 650 अमेरिकी डॉलर और भारत के यात्रा के लिए 15,000 प्रति दिन का दैनिक भत्ता मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×