ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली की अगुवाई में ICC के सभी टूर्नामेंट जीत सकता है भारत: लारा

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीत सकती है. लारा ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत सभी टीमों के निशाने पर होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लारा ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि विराट सभी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम हैं. मुझे लगता है विराट कोहली और उनके साथियों और भारतीय टीम की इस चीज के लिए सराहना करनी चाहिए कि सभी के निशाने पर भारत होता है. ’’

हर किसी को पता होता है कि किसी मोड़ पर एक टीम को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है. ये क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल हो सकता है.
ब्रायन लारा

कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे में नयी ऊंचाईयां हासिल की हैं लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है. भारतीय टीम ने आखिरी बाद 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड में खिताब जीता था.

0

कौन तोड़ सकता है लारा का 400 रन का रिकॉर्ड?

विश्व क्रिकेट में हर समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक लारा का इंग्लैंड के खिलाफ 15 साल पहले बनाया गया नाबाद 400 रन का स्कोर, टेस्ट क्रिकेट में आज भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

लेकिन लारा को लगता है कि कोहली, डेविड वार्नर और रोहित शर्मा उनके रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.

लारा ने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ के लिए आस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रिकार्ड तक पहुंचना मुश्किल होगा. वह बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन वो दबदबा नहीं बना पाता. डेविड वार्नर जैसा खिलाड़ी ऐसा करता है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को शुरू में ही मौका मिल जाता है और जल्दी लय पकड़ लेता है. वो बहुत आक्रामक खिलाड़ी है. रोहित शर्मा किसी दिन जब लय में हो. इसलिए ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं. ’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×