ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले शिखर धवन समेत टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुधवार, 2 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना वायरस (Covid19) की चपेट में आती दिखी. टीम के तीन खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद पहुंची थी और साउथ अफ्रीका सीरीज से ब्रेक के बाद तीन दिने के आइसोलेशन पीरियड में थी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीन खिलाड़ी- रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हालांकि नॉन-कोचिंग एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट स्टाफ में दो-चार कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

सीरीज 6 फरवरी को अहमदाबाद में भारत के 1000वें एकदिवसीय मैच के साथ शुरू होनी है, लेकिन अब यह तय है कि तीनों खिलाड़ी सीरीज को याद कर रहे होंगे क्योंकि उन्हें एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और उसके बाद दो निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ वापसी करनी होगी.

उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान, आर साई किशोर, ऋषि धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है, जो इस सीरीज के लिए स्टैंड बाई हैं.

जहां तक ​​रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार की बात है, टी20 टीम में स्पेश्लिस्ट सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×