भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs -AUS) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए. कप्तान यश धुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रन की शानदार पारियां खेलीं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी की
धुल ने जड़ा कप्तानी शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में कप्तान यश धुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने इस टूर्नामेंट का अपना पहला शतक लगाया. हालांकि, वह 110 गेंदों पर 110 रन बनाकर रन आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया
रशीद नर्वस 90 में आउट
यश धुल 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. इसकी अगली ही गेंद पर शेख रशीद भी पवेलियन लौट गए. उन्हें जैक निस्बेट ने जैक सिनिफिल्ड के हाथों कैच कराया. रशीद नर्वस 90 में आउट हुए. वे 108 गेंदों पर 94 रन बना सके
अंत में विकेटकीपर बाना ने 4 गेंद में 20 और निशांत सिंधू ने 10 गेंद में 12 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)