ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइकल वॉन ने पकड़ी इमरान खान की चूक, ट्रोल हुए पाकिस्तान के पीएम

इमरान खान ने दी थी सरफराज को ट्विटर पर वर्ल्ड कप जीतने के टिप्स दिए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत के खिलाफ मैच से पहले ट्वीट कर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को सलाह दी थी. अब सरफराज ने तो इमरान की सलाह नहीं मानी और उसके लिए फैंस ने उनका मजाक उड़ाया.

लेकिन अपने ट्वीट में इमरान भूल गए कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ट्विटर यूज नहीं करते. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने जब इसे री-ट्वीट कर इस ओर ध्यान दिलाया तो, यूजर्स ने इमरान को खूब ट्रोल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये थी इमरान की सलाह

इमरान ने अपने एक ट्वीट में सरफराज को सलाह दी कि उन्हें मैच में बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और टॉस जीतने पर पहले बैटिंग का फैसला करना चाहिए.

“जीत के लिए आक्रामक रणनीति बनाने के लिए सरफराज को स्पेशलिस्ट बैट्समैन और बॉलर के साथ मैदान में उतरना होगा. अगर पिच में नमी नहीं है, तो सरफराज को टॉस जीत कर बैटिंग करनी चाहिए.”
इमरान खान

हालांकि पाकिस्तानी कैप्टेन सरफराज ने इमरान की सलाह पर ध्यान नहीं दिया और टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसका नतीजा भी पाकिस्तान ने भुगता और गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सरफराज को फैंस ने इसको लेकर बहुत खरी-खोटी सुनाई.

0

इस बीच माइकल वॉन ने इमरान खान के ट्वीट को री-ट्वीट किया और उनको याद दिलाया कि सरफराज ट्विटर पर नहीं हैं, यानी ट्विटर यूज नहीं करते.

माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने इमरान के ट्वीट पर भी खूब मजे चुटकी लेते हुए किया रिप्लाई .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान को एक बार फिर भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की शानदार जीत ने पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 7-0 कर दिया है. इसके साथ ही भारत की वर्ल्ड कप में 4 मैचों में ये तीसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की पांच मैच में तीसरी हार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×