ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, ये खिलाड़ी जाएगा इंग्लैंड!

भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव चोट से उबर गए हैं और टीम के साथ इंग्लैंड जाने के लिए फिट हो गए हैं. जाधव को आईपीएल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. इसके चलते जाधव, आईपीएल में चेन्नई के लिए आखिरी तीन मैच नहीं खेल पाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी अखबारटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने जाधव की फिटनेस की जांच की.

जाधव फरहार्ट की निगरानी में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सेंटर में ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए. इसके बाद फरहार्ट ने जाधव का फिटनेस टेस्ट लिया, जिसमें वो पास हुए. फरहार्ट ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है.

इससे पहले बीसीसीआई ने फरहार्ट की पिछली रिपोर्ट के आधार पर तय किया था कि जाधव पर कोई भी फैसला 23 मई को ही लिया जाएगा. ये नई रिपोर्ट बीसीसीआई और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. यानी जाधव टीम के साथ 22 मई को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं.

जाधव अपने करियर में अब तक 59 वनडे मैच खेल चुके हैं. अपनी 40 पारियों में जाधव ने 43.48 की औसत से 1174 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 102 से ज्यादा रहा है. जाधव ने दो शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं. इसके अलावा जाधव ने 27 विकेट भी लिए हैं.
0

हालांकि, आईपीएल में जाधव इस बार कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसके बावजूद उनकी मौजूदगी ने टीम इंडिया को संतुलन दिया है. पिछले लगभग 2 साल से जाधव लगातार मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम को संभाल रहे हैं. कई मौकों पर जाधव ने टीम को मुश्किल से उबारा और एक अच्छे फिनिशर का रोल भी निभाया.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड में ही दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. पहला मैच 25 मई को लंदन के ओवल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से, जबकि दूसरा अभ्यास मैच 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के साथ होगा.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथैंपटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×