ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: चोटिल शंकर को लेकर टीम इंडिया को मिली बड़ी खबर

विजय शंकर को पहले प्रैक्टिस मैच में आराम दिया गया है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान घायल हुए टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर को लेकर फिलहाल कुछ राहत की खबर आई है. शंकर के दाएं हाथ में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं पाया गया है. हालांकि, विजय को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

चोट लगने के बाद शंकर को स्कैन के लिए ले जाया गया. स्कैन में किसी भी तरह के फ्रैक्चर की बात सामने नहीं आई है. शंकर की स्थिति को लेकर मेडिकल टीम लगातार नजर बनाए हुए है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जाधव को लेकर ये अपडेट जारी किया है. बीसीसीआई ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि शंकर का स्कैन कराया गया है.

“शुक्रवार को अभ्यास के दौरान विजय शकंर के दाएंहाथ में चोट लगी. उनका स्कैन कराया गया और फ्रैक्चर नहीं पाया गया है. बीसीसीआई कीमेडिकल टीम चोट से उबरने में उनकी मदद कर रही है.”
बीसीसीआई

शंकर को शुक्रवार शाम प्रैक्टिस सेशन के दौरान दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. टीम इंडिया को नेट्स पर प्रैक्टिस करवाने के लिए इंग्लैंड ले जाए गए तेज गेंदबाज खलील अहमद की एक गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में शंकर को चोट लग गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम स्थिति का आंकलन कर रही है कि क्या शंकर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं.

दूसरी तरफ, टीम के एक और ऑलराउंडर केदार जाधव की स्थिति में सुधार हो रहा है. आईपीएल के दौरान घायल हुए जाधव को टीम के साथ इंग्लैंड जाने के लिए फिट घोषित कर दिया गया था.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जाधव ने शुक्रवार को पहली बार फुल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. हालांकि, जाधव को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में आराम दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×