ADVERTISEMENTREMOVE AD

DC Vs SRH: IPL के सुपरस्टार राशिद के जरिए भूल सुधार रहा क्रिकेट  

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राशिद ने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी का नजारा पेश किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
जिस गौतम गंभीर ने राशिद खान की प्रतिभा पर यकीन नहीं किया था वही आईपीएल में राशिद के पहले शिकार बने, वो भी क्लीन बोल्ड

साल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के एनालिस्ट ए आर श्रीकांथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अफगानिस्तान के एक लेग स्पिनर को गेंदबाजी करते देख जबरदस्त तरीके से प्रभावित हुए और उस समय के कप्तान गौतम गंभीर को कहा कि इस खिलाड़ी को ऑक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए . गंभीर को यकीन ही नहीं था कि अफगानिस्तान का कोई खिलाड़ी इतना अच्छा कैसे हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब गंभीर को हुआ गलती का एहसास

ठीक अगले साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस खिलाड़ी पर 4 करोड़ की बोली लगाई और अपने पहले पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने चौथी ही गेंद पर विकेट झटका. लेकिन असली कहानी तो इसके 10 दिन बाद की है, जब इसका सामना इडेन गार्डेन्स में उसी गंभीर से हुआ, जिसने उनकी प्रतिभा पर यकीन नहीं किया था.

पहली ही गेंद पर गंभीर बुरी तरह से परास्त होकर क्लीन बोल्ड हुए और ड्रेसिंग रुम में पहुंचते ही गंभीर ने श्रीकांथ को कहा- मान गया मैं आपकी पारखी नजर को. ये खिलाड़ी कोई और नहीं राशिद खान (RASHID KHAN) थे और इस किस्से का जिक्र cricket 2.0 में दो युवा लेखकों ने खूबसूरती से किया है.

जिस गौतम गंभीर ने राशिद खान की प्रतिभा पर यकीन नहीं किया था वही आईपीएल में राशिद के पहले शिकार बने, वो भी क्लीन बोल्ड

राशिद खान पिछले 3 सालों में ना सिर्फ हैदराबाद बल्कि टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिन गेंदबाजी की सबसे बड़ी पहचान हैं. दुनिया की अमूमन हर लीग में खेलने वाले इस चमत्कारिक गेंदबाज का तोड़ ढूंढने में बड़े से बड़े बल्लेबाज और धाकड से धाकड डेटा एनालिस्ट अभी तक नाकाम ही हुए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राशिद ने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी का नजारा पेश किया
0

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राशिद ने इस सीजन का सबसे किफायती गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसमें 4 ओवर में 17 डॉट बॉल्स डाले यानि कि करीब 3 ओवर में एक भी रन नहीं इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के तीन बड़े विकेट भी झटके. 2018 में एशिया कप के दौरान दुबई में मुझे पहली बार राशिद खान से मिलने और इटंरव्यू करने का मौका मिला. टीम मैनेजर ने हिदायत दी कि राशिद हिंदी या ऊर्दू नहीं बल्कि सिर्फ अंग्रेजी में बात करेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान के लोग अपनी भाषा को लेकर काफी भावुक हैं.

मैंने राशिद से गुजारिश की- अगर वो हिंदी में बात करेंगे तो उनकी बात करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी. राशिद ने कुछ देर सोचा और फिर कहा कि चलिए इस बार मैं आपकी बात मान लेता हूं. आखिर ये हिंदुस्तान और आईपीएल ही है,जिसने मुझे जैसे खिलाड़ी को पूरी दुनिया में मशहूर कराया है.

राशिद के जरिए अपनी भूल सुधार रहा क्रिकेट

राशिद खान को सिर्फ उनके आंकड़ों के जरिए महान साबित करना उनकी प्रतिभा के साथ नाइंसाफी होगी. अगर क्रिस गेल को टी20 फॉर्मेट का महानतम बल्लेबाज माना जाता है तो राशिद खान को महानतम गेंदबाज. लेकिन उससे भी अहम बात ये है कि राशिद के चलते क्रिकेट ने अपनी उस भूल को भी सुधारने की कोशिश कर रहा है, जिसने हमेशा से ही छोटे और गुमनाम मुल्कों से आने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रजातांत्रिक रवैया नहीं अपनाया.

अगर राशिद ऐसे ही अपना जलवा बिखेरेते रहे तो ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि वो हर छोटे और गुमनाम मुल्क का झंडा शान से दुनिया के हर देशों में लहराते फिरेंगे, जिससे फिर कोई और राशिद यूट्यूब पर उनके वीडियो देखते हुए उनसे बेहतर बनकर सामने आए.,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×