ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिविलियर्स, ब्रावो, डेल स्टेन..2021 में इन खिलाड़ियों ने कहा क्रिकेट को 'अलविदा'

Year Ender 2021| इस साल के अंत में हरभजन सिंह ने भी अचानक सन्यास की घोषणा कर के सबको चौंका दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2021 अब खत्म होने को है और 2022 नए साल के रूप में अपने स्वागत के लिए तैयार है. क्रिकेट के लिए ये साल कई तरह के रोमांच लेकर आया. कोरोना के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों ने खेल का खूब आनंद लिया.

लेकिन जैसा हर साल होता है कुछ बड़े खिलाड़ी खेल को अलविदा कह देते हैं, इस साल भी हुआ. 2021 में कई बड़ी क्रिकेट हस्तियों ने खेल से सन्यास ले लिया. आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही बड़े खिलाड़ियों को जिन्होंने इस साल क्रिकेट को अलविदा कहा...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 डिग्री यानी एबी डिविलियर्स ने 19 नवंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. हालांकि बल्लेबाज ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने दुनिया भर में टी 20 लीग में अपना खेलना जारी रखा था. डिविलियर्स की घोषणा का मतलब है कि उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भी अपना नाता तोड़ लिया है.

डिविलियर्स ने आखिरी बार अप्रैल 2018 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उनका आखिरी एकदिवसीय मैच 16 फरवरी, 2018 को सेंचुरियन में भारत के खिलाफ था, जबकि आखिरी बार 29 अक्टूबर 2017 को सबसे छोटे प्रारूप में अपने देश के लिए खेले थे.

ड्वेन ब्रावो

ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने घोषणा की थी कि वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवंबर को अपना आखिरी आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 खेल खेलने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाज ने अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से 78 विकेट लिए थे और 2006 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से विंडीज के लिए 90 टी20 खेले थे. उन्होंने 22.23 की औसत से 1,245 रन बनाए और 115.38 का स्ट्राइक रेट रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, जिन्होंने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेव्यू किया था, 31 अगस्त को संन्यास की घोषणा की थी. तेज गेंदबाज ने लगभग 16 साल के अपने शानदार करियर में 93 टेस्ट, 125 एकदिवसीय और 47 टी20 मैच खेले. अपने चरम के दौरान, स्टेन सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज थे और 2008 और 2014 के बीच 263 सप्ताह के रिकॉर्ड के लिए ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थे.

उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय खेल - T20I - फरवरी 2020 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. टेस्ट में 439 स्कैलप के साथ अपने देश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह 

भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक, हरभजन ने 24 दिसंबर को संन्यास की घोषणा की थी. इस गेंदबाज ने 1998 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी हैं. वो 2007 टी20 विश्व कप और 2011 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत का हिस्सा भी थे.

उन्होंने आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व किया था और पहले चरण के दौरान कुछ मैचों में भाग लिया था, लेकिन लीग के यूएई चरण में मैच नहीं खेला था. हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी20ई में 25 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दो टेस्ट शतक भी बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपुल थरंगा

बाएं हाथ के खिलाड़ी के रूप में जाने जाने वाले, उपुल थरंगा एक विकेटकीपर भी थे. उन्होंने 23 फरवरी को ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने 2005 में डेब्यू किया था. उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों में 300 से अधिक रन बनाए थे.

थरंगा ने 31 टेस्ट, 235 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 235 मैचों में 33.74 के औसत से 6,951 रन बनाकर 15 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ वनडे में सबसे प्रभावशाली रहे. उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जहां वे उपविजेता रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×