ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशेज से पहले इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट, आयरलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग

आयरलैंड की टीम पहली बार लॉर्ड्स स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेल रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यहां लॉर्डस मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चार दिनों के एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय को इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.

रॉय के अलावा तेज गेंदबाज ऑली स्टोन भी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. आयरलैंड के क्रिकेट इतिहास में ये सिर्फ तीसरा ही टेस्ट मैच है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी ओर, आयरलैंडे के लिए तेज गेंदबाज ब्यॉड रैंकिन भी मैदान में उतर रहे हैं. रैंकिन सात दशकों में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तो टेस्ट खेला ही, साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेले रहे हैं.

1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के पास खुद को परखने का ये एक अच्छा मौका है. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम भी दिया है, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए थे.

इंग्लैंड vs आयरलैंड, प्लेइंग इलेवनः

इंग्लैंड : रॉरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जो डेनली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरैन, क्रिस वोक्स, ऑली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच.

आयरलैंड: विलियम पॉर्टरफील्ड (कप्ताान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, जेम्स मैकलम, केविन ओ ब्रायन, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, ब्यॉड रैंकिन, टिम मुर्टघ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×