ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट की वजह से मुश्किल में हार्दिक पांड्या, दर्ज हो सकती है FIR 

जोधपुर की एक अदालत में हार्दिक के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. संविधान निर्माता डॉ. बी आर अंबेडकर पर किए गए विवादस्पद ट्वीट की वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों जोधपुर की एक अदालत में हार्दिक के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी. जिसे स्वीकार करते हुए अब कोर्ट ने पुलिस को इस क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

क्या है मामला?

हार्दिक ने 26 दिसंबर 2017 को अपने ट्विटर अकाउंट से डॉ. बी आर अंबेडकर के खिलाफ कमेंट किया था. इस ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए जोधपुर के एक वकील ने पांड्या के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उस समय एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद वकील ने अदालत में याचिका दायर की. और कहा कि पांड्या के ट्वीट से दलित भावनाओं को ठेस पहुंची है. अब अदालत के आदेश के बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘आलसी’ हार्दिक पांड्या हुए रन आउट तो गावस्कर बोले-बर्दाश्त के बाहर

0

ये भी पढ़ें- IPL 2018 शुरू होने वाला है, अपनी फेवरेट टीम का टाइमटेबल जान लीजिए

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×