भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला ऑलराउंडर युवराज सिंह(Yuvraj Singh) ने मंगलवार को विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए भावुक संदेश लिखा है. इस संदेश में युवराज सिंह ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफ के कसीदे पढ़े हैं. युवराज सिंह ने लिखा है कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को उभरते हुए देखा है.
युवी ने अपने पत्र में कोहली के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी तारीफ की,उन्होंन लिखा,मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली.
कोहली को युवराज का खत
युवराज सिंह ने कोहली के लिए अपने पत्र में लिखा, विराट, मैंने आपके करियर को उभरते और बढ़ते हुए देखा है. एक युवा लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था,आज वह लड़का खुद नई जनरेशन के लिए लीजेंड बन गया है.अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं.
इस खत के साथ युवराज ने कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किया. युवराज ने कहा- आपके इस योगदान के लिए मेरी तरफ से आपके लिए एक गोल्डन बूट.
युवी ने आगे लिखा,'मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं. मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है. साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है. मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली.
विराट कोहली ने भारतीय टीम के सभी प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में विराट ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम माना जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)