ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 Auction: धोनी, युवराज,स्टोक्स, कमिंस, मॉरिस...अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL में धोनी मुंबई के होते-होते रह गए, युवराज ने कैंसर के बाद बड़ी डील पाई, कमिंस और मॉरिस ने बनाए महंगे रिकॉर्ड

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL Auction 2022: टाटा आईपीएल 2022 (Tata IPL 2022) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (TATA Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) के दौरान सीजन 15 (IPL 15) के लिए 10 फ्रेंचाइजियों बीच चहेते प्लेयर्स के लिए बोलियां लगेंगी. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनके लिए टीमों के बीच दांव पर दांव देखने को मिलेंगे. फिर एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आएगा जो टीम के बटुए यानी पर्स में बड़ा हाथ मारेगा. इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा प्लेयर कौन होगा इसका जवाब नीलामी के बाद पता चल जाएगा, लेकिन आइए जानते हैं आईपीएल के हर सीजन में किस-किस दिग्गज ने टीमों के पर्स में बड़ी सेंध लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले सीजन (2008) में धोनी के सिर सजा था ताज, मुंबई भी अपने पाले में करना चाहती थी 

सीजन : 1 (2008)

सबसे महंगा प्लेयर : महेंद्र सिंह धोनी

टीम : CSK

कीमत : 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 9.5 करोड़ रुपये)

माही जब मारता था तो सब उसे देखने के दौड़ पड़ते थे. ठीक उसी तरह धोनी नीलामी के मंच पर उतरे तब टीमों के बीच उनको अपने पाले में करने की होड़ मच गई थी. मुंबई इंडियन्स ने उनको अपने बेड़े में शामिल करने लिए काफी जोर आजमाइश की थी लेकिन उनके पास पहले ही सचिन तेंदुलकर जैसा आइकॉन प्लेयर था इस वजह से धोनी उनके हाथ से निकल गए. आखिरकार नीलामी की जंग को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उस सीजन का सबसे बड़ा दांव लगाकर धोनी को अपनी ओर किया.

2009 में इंग्लैंड के पीटरसन और फ्लिंटऑफ ने खींचा ध्यान 

सीजन : 2 (2009)

सबसे महंगा प्लेयर : केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटऑफ

टीम : CSK और RCB

कीमत : 1.55 मिलियन डॉलर (लगभग 9.8 करोड़ रुपये)

पहले सीजन की सफल नीलामी के बाद खिलाड़ियों के दाम के घोड़े दौड़ने लगे थे. दूसरे सीजन की नीलामी के दौरान इंटरनेशनल प्लेयर्स ने अपनी धाक जमाई. जहां RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केविन पीटरसन को सबसे ज्यादा दांव लगाकर अपने पाले में किया वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने एक और शेर एंड्रयू फ्लिंटऑफ को अपने बेड़े में टॉप ऑक्शन प्राइज के साथ शामिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL में धोनी मुंबई के होते-होते रह गए, युवराज ने कैंसर के बाद बड़ी डील पाई, कमिंस और मॉरिस ने बनाए महंगे रिकॉर्ड

सबसे महंगे प्लेयर

क्विंट हिंदी

2010 के मिनी ऑक्शन में कीवी और कैरेबियन प्लेयर ने खर्चा कराया 

सीजन : 3 (2010)

सबसे महंगा प्लेयर : कायरन पोलार्ड और शेन बॉन्ड

टीम : MI और KKR

कीमत : 750 हजार डॉलर (लगभग 4.8 करोड़ रुपये)

2010 में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें टीमों ने अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कुछ खिलाड़यों पर दांव लगाया था. उस समय चैंपियंस लीग में यंग कायरन पोलार्ड ने अपनी चमक बिखेरी थी, जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया लेकिन आखिरी बाजी मुंबई इंडियन्स के हाथ लगी. इसी मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेन बॉन्ड पर बड़ा निवेश किया, जोकि उन दिनों न्यूजीलैंड क्रिकेट में छाए हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011 का मेगा ऑक्शन हुआ 'गंभीर'

सीजन : 4 (2011)

सबसे महंगा प्लेयर : गौतम गंभीर

टीम : KKR

कीमत : 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 14.9 करोड़ रुपये)

2011 के मेगा ऑक्शन में गौतम गंभीर ने सबको चौंकाते हुए पहली बार नीलामी में 2 मिलियन के आंकड़े को पार कर दिया. वर्ल्ड कप की सफलता में उनके योगदान को देखते हुए सभी टीमों ने गंभीर होकर गौतम पर दांव लगाया लेकिन नीलामी के युद्ध पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा दांव लगाते हुए जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2012 में 12 करोड़ लुटा कर जड्‌डू पर CSK हुई लट्‌टू

सीजन : 5 (2012)

सबसे महंगा प्लेयर : रवीन्द्र जड़ेजा

टीम : CSK

कीमत : 2 मिलियन डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये)

सर रवीन्द्र जड़ेजा ने इंटरनेशन क्रिकेट से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए इतना जबरा प्रर्दशन किया था कि चेन्नई जैसी मजबूत टीम को उनपर फिदा होना ही था. चेन्नई ने बोली को 12 करोड़ तक ले लाकर जड्‌डू को अपने साथ किया. गौर करने वाली बात यह रही कि अभी तक सर जड़ेजा उनके बेड़े में हीं हैं. इस बार के मेगा ऑक्शन IPL 2022 से पहले ही टीम उनपर 15 करोड़ का निवेश करते हुए अपनी पहली पसंद बनाए हुए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2013 मिनी ऑक्शन में ग्लेन पर लगी "मैक्स" बोली 

सीजन : 6 (2013)

सबसे महंगा प्लेयर : ग्लेन मैक्सवेल

टीम : MI

कीमत : 1 मिलियन डॉलर (लगभग 6.3 करोड़ रुपये)

2013 में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था. तब ग्लेन मैक्सवेल मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे प्लेयर बने थे. मुंबई इंडियन्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया था. 2013 में मैक्सवेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनको 1 मिलिनयन डॉलर के कैप में खरीदा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 में कैंसर से जंग जीतने के बाद युवी बने नीलामी के 'युवराज' 

सीजन : 7 (2014)

सबसे महंगा प्लेयर : युवराज सिंह

टीम : RCB

कीमत : 2.33 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये)

2014 में युवराज सिंह ने कैंसर को मात देकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. नीलामी के दौरान हर टीम एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर को अपना हिस्सा बनाना चाहती थी. वह भी तब जब प्लेयर 6 गेंद में 6 सिक्स लगाने की क्षमता रखता हो, बेहतरीन फील्डर हो और विकेट चटकाना भी जानता हो. तब RCB ने युवी पर बड़ा दांव लगाया.

इसी साल (2014) दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी 12.5 करोड़ का दांव दिनेश कार्तिक पर लगाया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL में धोनी मुंबई के होते-होते रह गए, युवराज ने कैंसर के बाद बड़ी डील पाई, कमिंस और मॉरिस ने बनाए महंगे रिकॉर्ड

सबसे मंहगे प्लेयर

क्विंट हिंदी 

2015 में एक बार फिर युवी चमके, लेकिन इस बार दिल्ली के हुए 

सीजन : 8 (2015)

सबसे महंगा प्लेयर : युवराज सिंह

टीम : DD

कीमत : 2.67 मिलियन डॉलर (लगभग 16 करोड़ रुपये)

दो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे और दोनों ही टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का सितारा 2015 में इतना चमका कि उन्होंने नीलामी में भी नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. 16 करोड़ के आंकड़े को छूने वाले वे पहले प्लेयर बने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 में दिखा वाटसन का 'रॉयल' अंदाज

सीजन : 9 (2016)

सबसे महंगा प्लेयर : शेन वाटसन

टीम : RCB

कीमत : 1.4 मिलियन डॉलर (लगभग 9.5 करोड़ रुपये)

2016 की नीलामी में आरसीबी ने विश्वे विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर शेन वाटसन पर जमकर पैसा लुटाया और 9.5 करोड़ रुपये में अपना हिस्सा बनाया लेकिन ये साथ वाटसन के खराब फॉर्म के चलते ज्यादा दिनों तक नहीं रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 में स्टोक्स बने 'राइजिंग स्टार'

सीजन : 10 (2017)

सबसे महंगा प्लेयर : बेन स्टोक्स

टीम : RPS

कीमत : 2.16 मिलियन डॉलर (लगभग 14.5 करोड़ रुपये)

2017 में राजिंग पुणे सुपरजायंट ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पर बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इस इंग्लिश ऑल राउंडर पर पुणे ने 14.5 करोड़ रुपये का दांव लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में राजस्थान ने स्टोक्स को बनाया 'रॉयल' 

सीजन : 11 (2018)

सबसे महंगा प्लेयर : बेन स्टोक्स

टीम : RR

कीमत : 1.95 मिलियन डॉलर (लगभग 12.5 करोड़ रुपये)

दो साल के प्रतिबंध के बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स की IPL में वापसी हुई थी. तब राजस्थान ने नीलामी के दौरान स्टोक्स पर 12.5 करोड़ दांव लगाकर टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL में धोनी मुंबई के होते-होते रह गए, युवराज ने कैंसर के बाद बड़ी डील पाई, कमिंस और मॉरिस ने बनाए महंगे रिकॉर्ड

सबसे महंगे प्लेयर

क्विंट हिंदी

2019 में वरुण और जयदेव पर लगे बड़े दांव

सीजन : 12 (2019)

सबसे महंगा प्लेयर : वरुण चक्रवर्ती और जयदेव उनदकत

टीम : RR, KXIP

कीमत : 1.17 मिलियन डॉलर (लगभग 8.4 करोड़ रुपये)

2019 की नीलामी में देशी गेंदबाजों पर पैसे लुटाए गए. वरुण चक्रवर्ती उस समय अनकैप्ड प्लेयर थे लेकिन पंजाब ने उन पर बड़ा दांव खेला था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव पर बड़ी बोली लगाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2020 में पैट कमिंस बने थे सबसे महंगे प्लेयर

सीजन : 13 (2020)

सबसे महंगा प्लेयर : पैट कमिंस

टीम : KKR

कीमत : 2.18 मिलियन डॉलर (लगभग 15.5 करोड़ रुपये)

ऑस्टेलियाई ऑल राउंडर पैट कमिंस के लिए 2020 में बिडिंग वार देखने को मिली थी. तब पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर होने का रिकॉर्ड बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 मॉरिस ने चौंकाया, राजस्थान का पर्स ढीला कर रिकॉर्ड बनाया 

सीजन : 14 (2021)

सबसे महंगा प्लेयर : क्रिस मॉरिस

टीम : RR

कीमत : 2.26 मिलियन डॉलर (लगभग 16.2 करोड़ रुपये)

2021 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका क्रिस मॉरिस पर दांव पर दांव देखने को मिले थे. तब राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. क्रिस मॉरिस ने 2021 में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.IP

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×