ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Titans :जिसका मजाक बना-उसने हैरान किया,महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया-अमित मिश्रा

IPL 2022: गुजरात की जीत पर क्रिकेट जगत के लोगों ने क्या-क्या कहा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

.IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. डेब्यू सीजन में ही टीम चैंपियन बन गई है. संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था. गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद रहते ही केवल 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. चलिए जानते हैं गुजरात की इस जीत पर क्रिकेट जगत के लोगों ने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात के आईपीएल 2022 का विजेता बनने के बाद भारतीय टीम के लेग स्पीनर अमित मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शुरूआत में जिस टीम का कागजों पर मजबूत टीम होने का मजाक बनाया था, उसके अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया और आईपीएल जीता. गुजरात टाइटन्स ने हम सभी को जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया है

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, गुजरात की टीम द्वारा अविश्वसनीय वर्चस्व और निरंतरता. आईपीएल 2022 जीतने पर बधाई हार्दिक पांड्या, और नेहराजी विशेष रूप से. नए कप्तान और कोच के लिए कभी आसान नहीं होता

0

वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात की इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू सीजन कितना शानदार रहा. हार्दिक पंड्या एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में बिल्कुल शानदार रहे हैं. यह एक शानदार आईपीएल रहा है और एक नए चैंपियन को देखकर बहुत अच्छा लगा. जोस बटलर अपनी खुद की लीग में थे और राजस्थान रॉयल्स को अपने सीजन पर गर्व हो सकता है.

IPL 2022: गुजरात की जीत पर क्रिकेट जगत के लोगों ने क्या-क्या कहा?

वीवीएस लक्षमण ने इस जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, उन्होंने जो भी मैच खेला उन्हें नया हीरो मिला, गुजरात को आईपीएल का खिताब जीतने पर बधाई.

IPL 2022: गुजरात की जीत पर क्रिकेट जगत के लोगों ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मैमन ने लिखा, गुजरात के लिए एक सपने की तरह डेब्यू. टूर्नामेंट के माध्यम से शानदार यात्रा, असंभव परिस्थितियों से कुछ मैच जीतना और फाइनल में जोरदार जीत हासिल करना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×