ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन की अंग्रेजी पर ट्रोल करने चली थीं वीना, लेने के देने पड़ गए

इमरान ने UNGA में जो भाषण दिया था, उसकी हरभजन ने ट्विटर पर आलोचना की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह और पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में दिए गए भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. इमरान ने UNGA में जो भाषण दिया था, उसकी हरभजन ने ट्विटर पर आलोचना की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन ने ट्वीट किया था, 'UNGA के भाषण में भारत के खिलाफ न्यूक्लियर लड़ाई के संकेत दिए गए. एक मुख्य वक्ता होने के नाते इमरान खान द्वारा 'खूनी संघर्ष', 'अंत के लिए लड़ाई' जैसे शब्दों का प्रयोग दो देशों के बीच सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगा. एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी.'

इस पर वीना ने जवाब देते हुए लिखा,

‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में शांति की बात कही थी. उन्होंने उस डर और हकीकत का बात की थी जो कर्फ्यू हटने के बाद निश्चित तौर पर आएगा और दुर्भाग्यवश खूनी संघर्ष होगा. उन्होंने साफ कहा था कि यह डर की बात है न कि धमकी दी थी. क्या आप अंग्रेजी नहीं समझते.’

इंग्लिश में किए गए इस ट्वीट में वीना मे surely शब्द के प्रयोग किया था जिसमें उन्होंने 'E' नहीं लगाया था, जिससे शब्द स्पैलिंग गलत हो गई थी. इस पर हरभजन ने वीना की टांग खिंचाई कर दी.

हरभजन ने लिखा, 'आपका surly (गलत स्पैलिंग जो वीना ने लिखी थी) से क्या मतलब है? ओह, यह surely (सही स्पैलिंग) होगा. अगली बार अंग्रेजी में कुछ डालें तो पढ़ लेना.'

हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर उन्हें फैंस का साथ मिला है. कई यूजर्स ने लिखा कि वीना को जब खुद इंग्लिश नहीं आती तो उन्हें दूसरों की इंग्लिश पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भड़काऊ भाषण दिया था. खान ने कहा था कि कश्मीर में जो हो रहा है, वह मुस्लिमों को हथियार उठाने के लिए प्रेरित करने वाला है. इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है, उसका असर दुनिया के 1.3 अरब मुसलमानों पर भी होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×