ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 रैंकिंगः राहुल छठे नंबर पर पहुंचे, कोहली की टॉप-10 में वापसी

भारतीय टीम अभी भी 5वे नंबर पर बरकरार है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है. इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में दमदार पारियां खेली थी जिनके दम पर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजा रैंकिंग में राहुल तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली ने पांच स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष-10 में वापसी की है.

राहुल ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में 56 गेंदों पर 91 रन बनाए थे. इसी पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहले मैच में भी उन्होंने 62 रन बनाए थे. इस सरीज के तीन मैचों में राहुल ने कुल 164 रन बनाए.

कोहली ने भी सीरीज में 2 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं. उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से कुल 183 रन बनाए और टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में मदद की. इसी कारण वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

रोहित पहले दो मैचों में नाकाम रहे थे लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने भी दमदार पारी खेल 71 रन बनाए. फिर भी वह एक स्थान नीचे खिसक कर नौवें स्थान पर आ गए हैं.

रोहित और कोहली इस समय टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों के नाम 2,633 रन दर्ज हैं.

रैंकिंग में अभी भी पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर है. बाबर के 879 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर परऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×