ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC Women World Cup: पाकिस्तान vs इंडिया 'महामुकाबला' कल, कैसी तैयारी-कौन भारी?

ICC Women World Cup: पाकिस्तान की टीम ने आज तक भारत से कोई वनडे मैच नहीं जीता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड (New Zealand) में खेले जा रहे महिला विश्व कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी. आईसीसी विश्व कप (ICC Women World Cup) का ये चौथा मैच अब तक का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है क्योंकि चिर प्रतिद्वंदी भारत पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. हालांकि भारत का पलड़ा कागजों पर भारी है क्योंकि आज तक वनडे में पाकिस्तान की टीम कभी भारत से जीती नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का स्कोर 10 में 10

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज तक 10 वनडे मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. खास बात ये है कि इन 10 मैचों में से टीम इंडिया ने 9 मैच मिताली राज की कप्तानी में जीते हैं जो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं. इसके अलावा एक मैच इंडिया की महिला ब्रिगेड ने झूलन गोस्वामी की कप्तानी में जीता है. वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया और पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम 3 बार आमने-सामने हुई हैं और हर बार ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

टीम इंडिया है तैयार

कागजों पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम शानदार नजर आ रहा है. बेहतरीन ओपनर स्मृति मंधाना एक आक्रामक भूमिका निभा सकती हैं और टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान करती हैं. टॉप में शेफाली वर्मा पावरप्ले का लाभ उठाने में अच्छी भूमिका निभा सकती हैं, क्योंकि वो टी20में अपनी अहमियत साबित कर चुकी हैं.

कप्तान मिताली राज खुद एक छोर पकड़कर लंबी पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं. अनुभवी दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ, हरमनप्रीत कौर मध्य क्रम में सॉलिड लग रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप कार्यक्रम

  • 6 मार्च को पाकिस्तान से मुकाबला

  • 10 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला

  • 12 मार्च को वेस्टइंडीज से मुकाबला

  • 16 मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला

  • 19 मार्च को आस्ट्रेलिया से मुकाबला

  • 22 मार्च को बांग्लादेश से मुकाबला

  • 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×